Post Page Advertisement [Top]



मुंबई/ गोडवाड ज्योति: फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी ब्रोकरेज हाउस इंडिया इंफोलाइन (IIFL) के प्रमुख 51 वर्षीय निर्मल जैन भारत के सबसे नए अरबपति हैं| उनकी कंपनी करीब 1.3 लाख करोड़ रुपए के एसेट्स मैनेज करती है और पिछले 12 महीने में ही दोगुनी से भी अधिक हो गई है| आज आईआईएफएल भारत की सबसे बड़ी फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी है। इसका मुख्य बिज़नेस हाउसिंग फाइनेंस और नॉन बैंकिंग वेल्थ एसेट मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, ब्रोकिंग, फाइनेंसियल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन, इंस्टीटयुशनल इक्विटी, रियल्टी और प्रॉपर्टी एडवाइजरी सर्विसेज में है। आईआईएफएल कंपनी की शाखाये युके, कनाडा, होंगकोंग, अमेरिका, सिंगापोर, स्विट्ज़रलैंड, मॉरिशस और संयुक्त अरब अमीरात में भी है और इस कंपनी की खास बात यह है कि दुनिया की 300 से भी ज्यादा कंपनियाँ आईआईएफएल के रिसर्च में विश्वास रखती है।

23 वर्ष की आयु में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में पुरे देश में नंबर 2 पर रहे निर्मल जैन ने ब्लूमबर्ग बिलियनर इंडेक्स में हिंदुस्‍तान यूनीलीवर के साथ 1989 में नौकरी शुरू की थी लेकिन कुछ कर गुजरने की छटपटाहट के कारण वे अधिक दिनों तक नौकरी नहीं कर सके| 17 अक्तूबर 1995 को प्रोबिटी रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की जो कंपनी स्थापित की थी वो भारतीय अर्थव्यवस्था, उद्योग और कॉर्पोरेट के क्षेत्र में काम करती है। इसी कंपनी का आगे चलकर नाम बदल दिया गया और इंडिया इनफोलाईन लिमिटेड (IIFL) रखा गया। उन्होंने साल 2000 में देश की पहली ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट की शुरुआत की। बाद में उन्होंने अपने बिजनेस को डाइवर्सिफाअइड किया और अब उनकी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस एंड म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन, इक्विटीज और अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज देती है। बैंकर निर्मल जैन ने अपनी तरक्की से सबको अचंभित कर दिया है। उनकी फर्म 2000 करोड़ डॉलर (1.30 लाख करोड़ रुपए) का प्राइवेट वेल्थ मैनेज करती है। आज आईआईएफएल होल्डिंग्स भारत की सबसे बड़ी फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी है। पिछले 12 महीने में आईआईएफएल होल्डिंग्स का स्टॉक दोगुना से ज्यादा बढ़ा है जिसकी वजह से उनकी दौलत बढ़कर 100 करोड़ डॉलर हो गई।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]