दादाई/गोडवाड ज्योति: दादाई गांव में श्री खेताजी धन्नाजी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री खेताजी धन्नाजी राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में साठ लाख की लागत से भवन का नूतनीकरण उदघाटन समारोह संपन्न हुआ| इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि दानदाताओं की सहभागिता से पाली जिले के विकास की गति को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से विद्यालय भवन में आधुनिक सुविधाओंयुक्त कार्य करवाया है, जो प्रशंसनिय है। उन्होंने सरकार द्वारा जारी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में पाली जिले के कार्यों पर खुशी जाहिर करते हुए महिला साक्षरता में बढ़ोतरी के लिए प्रयासों की आवश्यकता पर भी जोर दिया। साथ ही जिला कलेक्टर ने दादाई गांव की नदी पर पचास लाख की लागत से पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरु कर जून माह तक पूर्ण करने के लिए सार्वजनिक विभाग को निर्देश दिए। इस उद्घाटन समारोह में ट्रस्ट के चेयरमैन श्रीमान बख्तावरमलजी रांका ने आगुन्तकों का स्वागत करते हुए ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनका परिवार सदैव शिक्षा एवं जनहित कार्यों में अपनी भागीदारी तत्परता से निभाएगा। समारोह में देसुरी उपखंड अधिकारी राजेश मेवाड़ा, विकास अधिकारी विक्रम सिंह राजपुरोहित, श्रीमती वंदना शर्मा, इंदरमल राणावत ने भी अपने विचार रखे। साथ ही इस उद्घाटन समारोह में सरपंच श्रीमती रिंकु कंवर, गजेन्द्र सिंह मेड़तिया, सतीश सोनी, प्रधानाचार्य राजेशपुरी गोस्वामी, मिशन एजुकेशन मंच दादाई के समन्वयक भरत शर्मा, छात्रा जसोदा सीरवी ने विद्यालय नूतनीकरण कार्य के लिए खेताजी धन्नाजी चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन बख्तावरमलजी रांका, ट्रस्टी श्रीमान जयंतीलालजी रांका, श्रीमान केवलचंदजी रांका, श्रीमान महावीरमलजी रांका, श्रीमान पारसमलजी रांका का अभिनंदन किया। इस अवसर पर भंवरसिंह, हरिसिंह राजपुरोहित, विशाल रामावत सहित कई गणमान्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Post Page Advertisement [Top]
Jain newsnewsगोडवाड़ न्यूज़
साठ लाख की लागत से श्री खेताजी धन्नाजी राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन दादाई के नवीनीकरण का उद्घाटन समारोह संपन्न
दादाई/गोडवाड ज्योति: दादाई गांव में श्री खेताजी धन्नाजी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री खेताजी धन्नाजी राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में साठ लाख की लागत से भवन का नूतनीकरण उदघाटन समारोह संपन्न हुआ| इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि दानदाताओं की सहभागिता से पाली जिले के विकास की गति को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से विद्यालय भवन में आधुनिक सुविधाओंयुक्त कार्य करवाया है, जो प्रशंसनिय है। उन्होंने सरकार द्वारा जारी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में पाली जिले के कार्यों पर खुशी जाहिर करते हुए महिला साक्षरता में बढ़ोतरी के लिए प्रयासों की आवश्यकता पर भी जोर दिया। साथ ही जिला कलेक्टर ने दादाई गांव की नदी पर पचास लाख की लागत से पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरु कर जून माह तक पूर्ण करने के लिए सार्वजनिक विभाग को निर्देश दिए। इस उद्घाटन समारोह में ट्रस्ट के चेयरमैन श्रीमान बख्तावरमलजी रांका ने आगुन्तकों का स्वागत करते हुए ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनका परिवार सदैव शिक्षा एवं जनहित कार्यों में अपनी भागीदारी तत्परता से निभाएगा। समारोह में देसुरी उपखंड अधिकारी राजेश मेवाड़ा, विकास अधिकारी विक्रम सिंह राजपुरोहित, श्रीमती वंदना शर्मा, इंदरमल राणावत ने भी अपने विचार रखे। साथ ही इस उद्घाटन समारोह में सरपंच श्रीमती रिंकु कंवर, गजेन्द्र सिंह मेड़तिया, सतीश सोनी, प्रधानाचार्य राजेशपुरी गोस्वामी, मिशन एजुकेशन मंच दादाई के समन्वयक भरत शर्मा, छात्रा जसोदा सीरवी ने विद्यालय नूतनीकरण कार्य के लिए खेताजी धन्नाजी चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन बख्तावरमलजी रांका, ट्रस्टी श्रीमान जयंतीलालजी रांका, श्रीमान केवलचंदजी रांका, श्रीमान महावीरमलजी रांका, श्रीमान पारसमलजी रांका का अभिनंदन किया। इस अवसर पर भंवरसिंह, हरिसिंह राजपुरोहित, विशाल रामावत सहित कई गणमान्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment