राजस्थान के पाली में नया गांव रोड पर सैनिक विश्राम गृह के सामने गुरुवार शाम तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की टांग घुटने से अलग होकर 15 फीट दूर जा गिरी। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण उसे जोधपुर रैफर किया। गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
- पुलिस के अनुसार सोढ़ों की ढाणी निवासी गणेश चौधरी पुत्र दूदाराम कमठा ठेकेदारी का काम करता है। शाम करीब 4 बजे नया गांव से वह घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान सैनिक विश्राम गृह के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी।
- भिड़ंत इतनी तेज थी कि गणेश की टांग घुटने से अलग हो 10 फीट दूर जा गिरी।
लोग तमाशबीन खड़े देखते रहे, गणेश और 15 फीट दूर गिरी उसकी टांग का वीडियो बनाते रहे, लेकिन हॉस्पिटल न पहुंचा सके
- हादसे के बाद गणेश काफी देर तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। मौके पर काफी भीड़ जमा थी लेकिन सिर्फ तमाशबीन। गणेश बार बार सिर उठाकर लोगों को देखता रहा कि शायद इस भीड़ में कोई तो उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाए। लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। काफी देर बाद कुछ उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां से जोधपुर रेफर किया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
घुटने से अलग हुई टांग 15 फीट दूर उछलकर गिरी
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप तेज स्पीड में थी। टक्कर इतनी तेज थी कि गणेश की टांग घुटने से अलग होकर उछलकर 15 फीट दूर जा गिरी। वह खुद एक तरफ और बाइक दूसरी तरफ। मौके पर खून ही खून तो जहां तक टांग उछलकर गई, खून के छींटे।
- एक्सीडेंट के बाद लहुलुहान हुआ गणेश दर्द से कराहता रहा। सिर उठाकर लोगों को मदद की आस में देखता रहा, कभी दूर गिरी अपनी टांग को देखता रहा। चार-पांच मिनट तक यह सिलसिला जारी रहा। आखिर निढाल हो गया।
- पुलिस के अनुसार सोढ़ों की ढाणी निवासी गणेश चौधरी पुत्र दूदाराम कमठा ठेकेदारी का काम करता है। शाम करीब 4 बजे नया गांव से वह घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान सैनिक विश्राम गृह के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी।
- भिड़ंत इतनी तेज थी कि गणेश की टांग घुटने से अलग हो 10 फीट दूर जा गिरी।
लोग तमाशबीन खड़े देखते रहे, गणेश और 15 फीट दूर गिरी उसकी टांग का वीडियो बनाते रहे, लेकिन हॉस्पिटल न पहुंचा सके
- हादसे के बाद गणेश काफी देर तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। मौके पर काफी भीड़ जमा थी लेकिन सिर्फ तमाशबीन। गणेश बार बार सिर उठाकर लोगों को देखता रहा कि शायद इस भीड़ में कोई तो उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाए। लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। काफी देर बाद कुछ उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां से जोधपुर रेफर किया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
घुटने से अलग हुई टांग 15 फीट दूर उछलकर गिरी
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप तेज स्पीड में थी। टक्कर इतनी तेज थी कि गणेश की टांग घुटने से अलग होकर उछलकर 15 फीट दूर जा गिरी। वह खुद एक तरफ और बाइक दूसरी तरफ। मौके पर खून ही खून तो जहां तक टांग उछलकर गई, खून के छींटे।
- एक्सीडेंट के बाद लहुलुहान हुआ गणेश दर्द से कराहता रहा। सिर उठाकर लोगों को मदद की आस में देखता रहा, कभी दूर गिरी अपनी टांग को देखता रहा। चार-पांच मिनट तक यह सिलसिला जारी रहा। आखिर निढाल हो गया।
No comments:
Post a Comment