Post Page Advertisement [Top]


साण्डेराव थाना क्षैत्र केफोरलेन हाईवे पर ढोला के समीप स्काई होटल के पास आज सुबह करीब साढे आठ बजे एक चलती कार मे अचानक आग लग गई जिससे पुरी कार जलकर राख मे तब्दील हो गई ।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर निवासी चेतन मेवाडा उम्र 39 जो कि सुमेरपुर से अपनी कार इँडिगो सी एस लेकर तेज रफतार से जोधपुर जारहा था कि ढोला के पास स्काई होटल के सामने चलती कार मे अचानक आग लगा गई ।चालक चेतन मेवाडा आग को देखते ही कार से बाहर कुद गया तथा इसकी सूचना पुलिस थाना साण्डेराव को दी। पुलिस तथा सुमेरपुर से मौके पर पहुँची अग्नी शमन सेवा के कर्मचारियों ने समय रहते कार को पानी डालकर कार पर काबू पाया ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]