जयपुर. जयपुर से हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। कई एयरलाइंस ने हवाई किराए में 1500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की कमी की है। किराए में गिरावट का यह दौर पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। अभी जयपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ और उदयपुर शहरों के लिए किराए में कमी की गई है।
तेज गर्मी की वजह से यात्रियों की संख्या में कमी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार में गिरावट देखी जा रही है। तेज गर्मी की वजह से दिल्ली और मुंबई सहित अन्य शहरों के यात्रियों की संख्या में कमी आई है। हालांकि, अभी भी जम्मू और चेन्नई जैसे कई शहर हैं जिनका किराया ज्यादा है।
शहर हवाई किराया
दिल्ली 2170 रुपए से शुरू
मुंबई 4825 रुपए से शुरू
अहमदाबाद 3361 रुपए से शुरू
उदयपुर 2298 रुपए से शुरू
कोलकाता 4030 रुपए से शुरू
लखनऊ 2842 रुपए से शुरू
No comments:
Post a Comment