Post Page Advertisement [Top]




बाली /नाना/ गोडवाड ज्योति : पुलिस थाना क्षेत्र के मालनु-पिंडवाड़ा रोड़ पर मंगलवार को बाइक को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी जीप पलट गई, जिससे 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार भीमाणा-गोरिया मार्ग पर भी एक तेज गति से जा रही पिकअप लोडिंग गाड़ी ने बाइक चालक को टक्कर मार कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में लक्ष्य, लारी बाई, संतोष, मदन, शैतानसिंह , पंखी, माधव, शारदा व शिवलाल 60 वर्ष घायल हो गए। उनको प्राथमिक उपचार करने के बाद सुमेरपुर और आबूरोड़ रेफर किया गया। वही भीमाणा, गोरिया रोड़ पर एक पिकअप ने बाइक सवार नितिराम पुत्र हरिराम गरासिया को टक्कर मार कर फरार हो गया। पुलिस घायल नितिराम को चिकित्सालय में भर्ती करवा कर गाड़ी की तलाश तेज कर दी है। 

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]