Post Page Advertisement [Top]


सरूपगंज। सरूपगंज रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या ११२ पर बुधवार की दोपहर बैंगलुरू- जोधपुर १६५०८ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के पायलोट ने सुजबुझ का परिचय देते हुए रेलवे पटरी के बिच खडे ग्रामीण को बचाने के लिए इमरजेंसी बे्रक लगाए जिससे हादसा टल गया। बे्रक लगाने से ट्रेन का इंजन जाम हो गया एवं ट्रेन आधा घंटे की मसकत के बाद चालु हुआ एवं जोधपुर के लिए रवाना हुई। जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग की और से पटरी के पास जाली लगाने से ईन्द्रा कालोनी स्थित टेक्सी स्टेण्ड पर जाने वाले ग्रामीणों को पटरी पार कर जाना होता हैं। उसेके लिए नियमो की अवहेलना करनी पडेंती हैं। ऐसा ही बुधवार को हुआ जब पटरी पार कर रहे ग्रामीण बिच पटरी पर पहुचकर घबराने से वही रूक गया मगर बैंगलुरू- जोधपुर १६५०८ साप्ताहिक जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पायलोट नरेशमोहन इमरजेंसी बे्रक लगाऐ। ब्रेक से इंजन जाम हो गया उसके लिए आधा घंटे की मसकत के बाद पायलोट से इंजन शुरू हुआ तब जाकर ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन में के यात्री काफी परेशान हुए।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]