पिछले दिनों पारिवारिक तनाव के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज के सुसाइड नोट का दूसरा हिस्सा बुधवार को सामने आया है। इसमें उन्होंने अपनी तमाम आर्थिक जिम्मेदारियां अपनी मां और पत्नी को नहीं बल्कि सेवादार विनायक को सौंपी हैं। विनायक पिछले डेढ़ दशक से भय्यूजी महाराज के साथ रहे थे। इस मामले में इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने बताया, सुसाइड नोट में संपत्ति के सभी अधिकार सेवादार विनायक को दिए हैं। विनायक पर उन्होंने सबसे ज्यादा भरोसा जताया है।
सूत्रों के अनुसार,विनायक पिछले डेढ़ दशक से भय्यूजी के साथ छाया की तरह रहता आया हैं, भय्यूजी कई मामलों में विनायक से चर्चा करते थे और उनके परामर्श को महत्व भी देते थे। यही कारण है कि उन्होंने संपत्ति के समस्त अधिकार विनायक को सौंपे हैं। लेन-देन के सारे कामों में विनायक के हस्ताक्षरों का उपयोग होगा। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि भय्यूजी की कुल संपत्ति एक हजार करोड़ रुपये के आसपास है। वहीं भय्यूजी के द्वारा सारी संपत्ति का अधिकार सेवादार विनायक को दिए जाने की बात पर मां और पत्नी ने हैरान जाहिर की है।
No comments:
Post a Comment