Post Page Advertisement [Top]




मुंबई/ गोडवाड ज्योती: मुंबई के उपनगर चांदीवली में नाहर अमृत शक्ति के प्रांगण में नवनिर्मित श्री मुनिसुव्रत जिनालय की प्रतिष्ठा महोत्सव श्री नाकोड़ा भैरवधाम के संस्थापक, श्री सर्वोदय नगर जैन मंदिर के प्रेरणादाता प.पू. राष्ट्रसंत आचार्य भगवंतश्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदी ठाणा की पावन निश्रा में शनिवार 16 जून, 2018 को नाहर ग्रुप द्वारा आयोजित होने जा रहा हैं। नाहर ग्रुप के चेयरमेन सुखराज नाहर के अनुसार श्री मुनिसुव्रत स्वामी, श्री शांतिनाथ भगवान, श्री पार्श्वनाथ भगवान आदि नूतन जिनबिम्बो की अंजनशलाका, अधिवासना, प्रतिष्ठा एवं देव-देवी की प्रतिष्ठा भी होगी।

नाहरग्रुप की वाईस चेयरमेन मंजू याज्ञनिक के अनुसार शनिवार 16 जून को शुभ मुहर्त में परमात्मा प्राण प्रतिष्ठा एवं ध्वजारोहण, आचार्य द्वारा प्रतिष्ठा का मांगलिक प्रवचन सुबह की नवकारशी, दोपहर का स्वामीवात्सल्य एवं दोपहर 12:39 बजे वृहृद शांति स्नात्र महापूजन का आयोजन होगा। नाहर परिवार एवं याज्ञनिक परिवार द्वारा इस महोत्सव को यादगार व भव्य बनाने हेतु हर प्रयास कर रहे हैं|

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]