नादाणा/ गोडवाड ज्योति: गोडवाड क्षेत्र के एकमात्र श्री मुनिसुव्रत स्वामी के प्राचीन तीर्थ नादाणा में 47वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण एवं भव्य मेले का आयोजन श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन देवस्थान पेढ़ी के तत्वाधान में गोडवाड भूषण आचार्यश्री जयानंद सूरीश्वरजी (भोलेबाबा) म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में 22 जून 2018 को होने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रात: गुरु भगवंतो, लाभार्थी परिवारों एवं आमंत्रित मेहमानों का सामैया के साथ प्रवेश, शुभ मुहूर्त में जिनालय पर ध्वजा के कायमी लाभार्थी परिवार द्वारा ध्वजारोहण, गुरु भगवंतों का मांगलिक प्रवचन, शांतिनाथ भगवान के अखंड दीपक एवं मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर के वार्षिक चढ़ावो के आदेश दिए जाएंगे। इसके साथ ही आगामी वर्ष हेतु भाते एवं वार्षिक मेले के आयोजन के चढ़ावो के आदेश प्रदान किए जाएगे। इस दौरान सत्तरभेदी पूजा एवं लाभार्थी परिवारों का सत्कार भी किया जायेगा| ज्ञात हो कि तीर्थ में भाता, भोजनशाला, उपाश्रय, हॉल आदि की सुंदर व्यवस्था हैं तथा यात्रियों के प्रवाह को ध्यान में रखकर यहां विशाल नूतन आराधना भवन का निर्माण कार्य गति से चल रहा हैं।
No comments:
Post a Comment