Post Page Advertisement [Top]



लखनऊ. मैनपुरी से करीब 25 किलोमीटर दूर तीरथपुर गांव के पास बुधवार सुबह एक स्लीपर कोच निजी बस पलटने से एक महिला समेत 17 लोगों की मौत हो गई। 20 जख्मी हुए। इनमें तीन की हालत नाजुक है। बस राजस्थान के जयपुर से फर्रुखाबाद के गुरसहायगंज जा रही थी। माना जा रहा है कि ड्राइवर की नींद लगने की वजह से यह हादसा हुआ। बस पलटने के बाद करीब 50 मीटर तक फिसलती चली गई। इस वजह से ज्यादा नुकसान हुआ।

60-70 लोग सवार थे​

- मैनपुरी के एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मैनपुरी-इटावा रोड पर जिले से करीब 25 किलोमीटर दूर तीरथपुर गांव के पास यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। बस में जख्मी हुए यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी हुए तीन लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज और फिर वहां से आगरा रैफर किया गया है।

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बस में 60-70 लोग सवार थे।


पीड़ितों में ज्यादातर मजदूर

- पुलिस का कहना है कि इस बस में ज्यादातर ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर थे। वे अपने गांव लौट रहे थे।

- उन्होंने बताया कि घायलों में बस का ड्राइवर भी शामिल है। उसने अपना बांया पैर गंवा दिया है।


- कहा जा रहा है कि बस को क्लीनर चला रहा था। मैनपुरी कलेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है।
बस पहले लहाराई फिर डिवाइडर से टकरा गई

- चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे से पहले बस तेज रफ्तार से लहराती हुई चल रही थी फिर डिवाइडर से टकराकर पलटी और करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। ऐसे में उनका दावा है कि उसे नींद आ गई होगी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

ओवरलोड थी बस

- चश्मदीदों ने बताया कि बस ओवरलोड थी। कुछ यात्री छत पर भी सो रहे थे। मारे गए ज्यादातर लोगों में छत पर बैठे यात्री शामिल हैं।

मृतकों में 7 की पहचान हुई
1. नंदन (22), पालपुर, छिबरामऊ, कनौज

2. डिंपी (25), भरतपुर, राजस्थान
3.ज्ञानेंद्र (24), पालपुर, कन्नौज
4.शाहरुख (25), बाबनझाला, बिल्हौर, कानपुर
5. मो. आजाद (27), ओशोर खटिया, कन्नौज
6. भुल्ली (23), ककुअन, कन्नौज
7. प्रदीप (18), पालपुर, कन्नौज

घायलों में 15 की पहचान हुई


1. नंदन (15)
2. रिजवान (30), हीलपुर, कानपुर
3. रचना मिश्रा, खटराना, फर्रुखाबाद
4. मुकुल (22)
5. चरन सिंह (58), जेल चौराहा, मैनपुरी
6. मुन्नी देवी, बोरखोलिया, मीरापुर फर्रुखाबाद
7. तजीर (25), खलोकपुरा, फर्रुखाबाद
8. मोहम्मद हसन, गुरसहायगंज, कन्नौज
9. मुकुल (22), फतेहगढ़, फर्रुखाबाद
10. आदिल (18, गुरसहायगंज, कन्नौज
11. कुंदन ( 19), गुरसहायगंज, कन्नौज
12. हरिकिशन (37), गुरसहायगंज, कन्नौज
13. सुनीता (30), गुरसहायगंज, कन्नौज
14. अफरोज (50), तालगांव, कन्नौज
15. रघुराज (35), आगरा

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]