ज्ञापन में बताया कि गांव इन्दरवाड़ा के सरकारी स्कूल परिसर में नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के मामले को लेकर पुलिस थाना रानी में दर्ज किया गया था। उसके बाद इस मामले को झूठा बताया गया था जिस पर पीडि़ता के परिवार के आधार पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय जोधपुर द्वारा न्यायालय से निवेदन करते हुए पत्रावली वापस प्राप्त कर उक्त मामले में पुन: निष्पक्ष जांच या अनुसंधान किया गया था। जिसमें अभियुक्त के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित मानते हुए अनुसंधान अधिकारी आईजी जोधपुर ने 4 जून को पुलिस अधीक्षक पाली को मुलजिम को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने एवं मुलजिम के विरुद्ध संबंधित न्यायालय में चालान पेश करने के आदेश दिये थे। परन्तु स्थानीय थाना रानी द्वारा अब तक मुलजिम को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है तथा पीड़ित व उसके परिवार को धमकाया जा रहा है। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की भी चेतावनी दी। इस मौके प्रजापति युवा संघ बाली के अध्यक्ष कांतिलाल प्रजापत, 31 परगना प्रजापत समाज अध्यक्ष कपूराराम, 31 परगना कुंभकार युवा संघ अध्यक्ष गणेश प्रजापत, सचिव एडवोकेट नारायण प्रजापत, उपाध्यक्ष केपी रानी, वेनाराम, खेताराम, पेमाराम, हरिश कुमार, वेनाराम, पूरण प्रजापत, प्रभुलाल, केसाराम सहित प्रजापत समाज के कई लोग मौजूद थे।
Post Page Advertisement [Top]
newsगोडवाड़ न्यूज़सनसनी
नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी की गिरफ्तार की मांग, प्रजापत समाज ने रैली निकाली
ज्ञापन में बताया कि गांव इन्दरवाड़ा के सरकारी स्कूल परिसर में नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के मामले को लेकर पुलिस थाना रानी में दर्ज किया गया था। उसके बाद इस मामले को झूठा बताया गया था जिस पर पीडि़ता के परिवार के आधार पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय जोधपुर द्वारा न्यायालय से निवेदन करते हुए पत्रावली वापस प्राप्त कर उक्त मामले में पुन: निष्पक्ष जांच या अनुसंधान किया गया था। जिसमें अभियुक्त के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित मानते हुए अनुसंधान अधिकारी आईजी जोधपुर ने 4 जून को पुलिस अधीक्षक पाली को मुलजिम को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने एवं मुलजिम के विरुद्ध संबंधित न्यायालय में चालान पेश करने के आदेश दिये थे। परन्तु स्थानीय थाना रानी द्वारा अब तक मुलजिम को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है तथा पीड़ित व उसके परिवार को धमकाया जा रहा है। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की भी चेतावनी दी। इस मौके प्रजापति युवा संघ बाली के अध्यक्ष कांतिलाल प्रजापत, 31 परगना प्रजापत समाज अध्यक्ष कपूराराम, 31 परगना कुंभकार युवा संघ अध्यक्ष गणेश प्रजापत, सचिव एडवोकेट नारायण प्रजापत, उपाध्यक्ष केपी रानी, वेनाराम, खेताराम, पेमाराम, हरिश कुमार, वेनाराम, पूरण प्रजापत, प्रभुलाल, केसाराम सहित प्रजापत समाज के कई लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment