Post Page Advertisement [Top]



सांचौर। गुजरात से सांचौर आ रही बस रविवार अलसुबह पांच बजे सूरत के किम तहसील के पिपोदरा गांव के पास हाइवे पर कंटनेर से भिड़ गई। हादसे में बस चालक सहित चार जनों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सूरत से रवाना होकर बस सांचौर की तरफ आ रही थी। इस दौरान पीपोदरा के पास बस चालक ने आगे चल रहे कंटेनर के पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस दौरान बस बाड़मेर के आमलीयाली निवासी कवरराम जाट, चितलवाना के अणखोल निवासी चपाराम पुत्र तगाराम पुरोहित, गुड़ामालाणी बाणासर निवासी चंपालाल जाट व कच्छ निवासी दशरथसिंह राव की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन बस घायल हो गए। घायल होने वाले अधिंकाश यात्री सांचौर क्षेत्र के निवासी हैं। हादसे की सूचना पर सुरत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 की मदद से सूरत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।

>> यह हुए घायल
सड़क हादसे में घायलों में करीब 17 जने सांचौर निवासी हैं। बिछावाड़ी निवासी खंगाराराम पुरोहित, दाता निवासी श्रवण कुमार, किलवा निवासी मदङ्क्षसह राजपूत, बावरला निवासी जुंजारङ्क्षसह, डबाल निवासी भवानीसिंह, करवाड़ी निवासी आसुराम विश्नोई, चितलवाना निवासी प्रवीण कुुमार, देवड़ा निवासी मोहनलाल व जगदीश कुमार, चितलवाना निवासी सुरेन्द्रसिंह, लालपुर निवासी पनाराम, चौरा निवासी श्रवण कुमार पुरोहित, हरियाली निवासी बीजलाराम पुरोहित, सरनाऊ निवासी अर्जुन विश्नोई, बागली निवासी दिनेश पुत्र मंगलाराम चौधरी व धमाणा निवासी जामताराम पुत्र हिराजी देवासी घायल हैं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]