गोडवाड ज्योति /शिवगंज : महिला से छेडछाड एवं दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी कथित तांत्रिक व उसके साथी को रविवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अनुसंधान अधिकारी पूनमसिंह के अनुसार १ जून को पीडिता ने कथित तांत्रिक व उसके साथी के खिलाफ छेडछाड व दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया था। अनुसंधान अधिकारी के अनुसार पति के बिजनेस में आ रही बाधाओं को दूर करने के नाम पर महिला से छेडछाड व दुष्कर्म करने वाले कथित तांत्रिक व उसके साथी को पुलिस सहायक उपनिरीक्षक पूनमसिंह ने मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र से अशोक कुमार उम्र ३० वर्ष पुत्र धर्माराम जाति मेघवाल निवासी रामदेवजी मंदिर के पास बडगांव व रवि कुमार उम्र ३५ वर्ष पुत्र रूपचंद जाति नाई सेन निवासी बोया तहसील बाली हाल नेहरू नगर शिवगंज रविवार शाम को गिरफ्तार किया जिन्हे सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गीता चौधरी के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब रहे कि पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर दो दिन पहले पीडिता के पति ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्नालाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। ज्ञापन सौंपने के पश्चात् पुलिस हरकत में आयी और जल्द ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Post Page Advertisement [Top]
breakingnewsगोडवाड़ न्यूज़सनसनी
तंत्र विद्या के नाम पर महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला तांत्रिक व उसका साथी गिरफ्तार, भेजा जेल
गोडवाड ज्योति /शिवगंज : महिला से छेडछाड एवं दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी कथित तांत्रिक व उसके साथी को रविवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अनुसंधान अधिकारी पूनमसिंह के अनुसार १ जून को पीडिता ने कथित तांत्रिक व उसके साथी के खिलाफ छेडछाड व दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया था। अनुसंधान अधिकारी के अनुसार पति के बिजनेस में आ रही बाधाओं को दूर करने के नाम पर महिला से छेडछाड व दुष्कर्म करने वाले कथित तांत्रिक व उसके साथी को पुलिस सहायक उपनिरीक्षक पूनमसिंह ने मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र से अशोक कुमार उम्र ३० वर्ष पुत्र धर्माराम जाति मेघवाल निवासी रामदेवजी मंदिर के पास बडगांव व रवि कुमार उम्र ३५ वर्ष पुत्र रूपचंद जाति नाई सेन निवासी बोया तहसील बाली हाल नेहरू नगर शिवगंज रविवार शाम को गिरफ्तार किया जिन्हे सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गीता चौधरी के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब रहे कि पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर दो दिन पहले पीडिता के पति ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्नालाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। ज्ञापन सौंपने के पश्चात् पुलिस हरकत में आयी और जल्द ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment