Post Page Advertisement [Top]

मुंबई/ गोडवाड ज्योती: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की हाल ही हुई मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए तंज कसा है। इस कार्टून में दोनों नेता हाथ में चाकू लिए हुए गले मिल रहे हैं। इसका टाइटल ‘मीटिंग ऐंड मन की बात’ रखा गया है। इससे पहले भी राज ठाकरे कार्टून के जरिए तंज कस चुके हैं। उन्होंने मोदी सरकार से दो टीडीपी मंत्रियों के इस्तीफा देने पर भी कार्टून का सहारा लिया था। 

ऐसी खबरें है कि बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इसे ठीक करने के मकसद से ही मुंबई स्थित मातोश्री में अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इन दोनों नेताओं ने लगभग 40 मिनट तक बात की। हालांकि दोनों नेताओं की बातचीत बेअसर दिखी क्योंकि इस मीटिंग के एक दिन बाद ही शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना 2019 में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना अमित शाह का अजेंडा जानती है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]