Post Page Advertisement [Top]


पाली। जिले के चांचौडीमें केंद्रीय मंत्री पी पी चौधरी ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण एवं ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर जनसुनवाई की। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को जनसुनवाई के दौरान बताये अभाव अभियोग चांचौडी की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में गंवाई तालाब के भर जाने के ओवरफ्लो से गांव बन जाता है टापू। गांव से बाहर आवागमन हो जाता है बाधित। बारिश के दौरान किसी आपातस्थिति में ग्रामीणों के सामने विकट समस्या होती है। ग्रामीणों ने मांग की कि गांव से बाहर जाने वाले दोनों तरफ पुलिओ का निर्माण करवाया जाए। चांचौडी से किरवा ग्रेवल मार्ग का डामरीकरण करवाने की प्रमुख मांग की । जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री पी पी चौधरी ने बताया कि जल्द ही ग्रामीणों की मांगों को पूरा किया जाएगा वंही केंद्रीय मंत्री ने 40 सौर ऊर्जा लाइट देने की घोषणा साथ ही मंत्री ने चांचौडी गांव को फ्लोराइड युक्त पानी से निजात दिलाने और जवाईबांध से पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को भी आने वाले समय मे जल्द से जल्द पूरा करवाने का दिया आश्वासन लोकार्पण एंव जनसुनवाई के दौरान सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद मंत्री चौधरी ने अधिकारियों को जनसमस्याओं को समय पर निराकरण करने के दिये निर्देश इस दौरान सरपंच मकनाराम सीरवी उप सरपंच मांगीलाल पुरोहित जिला परिषद सदस्य नंदकिशोर परिहार पूर्व भाजपा जिला महामंत्री विजयसिंह राजपुरोहित खोड़ मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी सोहनसिंह राजपुरोहित गोविंदसिंह जितेंद्रसिंह पृथ्वीसिंह के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे मौजूद ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]