Post Page Advertisement [Top]



जोधपुर। घायल अवस्था में माउंट आबू से उपचार के लिए जोधपुर लाए जा रहे 14 वर्षीय नर पैंथर ने मार्ग में दम तोड़ दिया। पैंथर का सोमवार शाम माचिया सफारी पार्क में प्रशासनिक, पुलिस कमिश्नरेट, पशुचिकित्सा व वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम करने वाले पशुचिकित्सा बोर्ड के विशेषज्ञों का कहना है कि पैंथर भूखा होने के साथ किड़नी भी खराब होने से उसकी मौत हुई।

माचिया बॉयोलॉजिकल पार्क कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार माउंट आबू क्षेत्र में सोमवार सुबह घायल अवस्था में घूम रहे पैंथर की सूचना मिली। इस पर स्थानीय वनकर्मियों ने उसका रेस्क्यू कर उपचार के लिए जोधपुर माचिया बॉयोलॉजिकल पार्क ला रहे थे। जोधपुर सरहद में प्रवेश करने के दौरान घायल पैंथर की अचानक मौत हो गई।

माउंट आबू वनकर्मियों द्वारा माचिया सफारी पार्क में लाकर पशुचिकित्सक डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ से चेकअप कराने पर उसे मृत घोषित किया गया। पैंथर के दम तोड़ने की सूचना वन मुख्यालय में देने के बाद पशुचिकित्सा मेडिकल बोर्ड के डॉ. श्रवण सिंह राठौड़, डॉ. नील गिरी केरु, डॉ. विक्रम डुकिया झंवर की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया।

विभाग द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी करने के बाद शाम को सफारी पार्क के 3 नंबर गेट परिसर में अंतिम संस्कार हुआ। इस अवसर पर माचिया बॉयोलॉजिकल पार्क के रेंजर अशोका राम पंवार, जोधपुर तहसीलदार श्रवण सिंह राठौड़, जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट सूरसागर थाना एएसआई, वन विभाग के हेड केयर टेकर राजेश बारासा, रतनलाल, भंवरलाल, सुगन सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थित थे।

मेडिकल बोर्ड के पशुचिकित्सकों का कहना है कि पैंथर भूखा होने के साथ उसकी किड़नी भी खराब थी। इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]