Post Page Advertisement [Top]

नई दिल्ली/ गोडवाड ज्योति: भारतीय स्टेट बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (FD) में जमा पैसे अब बिना तोड़े निकालना आसान हो गया है। अभी तक एफडी के पैसे तोड़कर ही निकालने पड़ते थे लेकिन SBI की नई स्कीम के तहत अब आप बिना तोड़े ही जब चाहें, जितने चाहें पैसे निकाल सकते हैं और बचे हुए पर आपको ब्याज भी मिलता रहेगा। देश का सबसे बड़ा BANK भारतीय स्टेट बैंक एक नई स्कीम लेकर आया है, जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा। इस स्कीम के तहत एफडी से जितने चाहे पैसे निकाल सकते हैं और बाकी बचे पैसों पर सामान्य ब्याज मिलता रहेगा।

एसबीआई की इस स्कीम का नाम एल्टी ऑप्शन डिपाजिट (एमओडी) है। इस स्कीम के तहत जब आप एफडी करवाएंगे तो आगे चलकर पैसे कभी भी निकाल सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि पैसे 1000 के मल्टीपल में ही निकलेगा। इस एफडी को खोलने के लिए कम से कम 10,000 रुपये देने होंगे। एमओडी एफडी कम से कम एक साल और ज्यादा से ज्यादा पांच साल के लिए कराई जा सकती है।

एमओडी स्कीम से कराई गई एफडी से आप पैसे इसलिए निकाल सकते हैं क्योंकि ये सेविंग्स या करंट अकाउंट से लिंक होता है इसलिए अगर इन दोनों अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो आप एमओडी यानी एफडी से जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं। बाकी बचे पैसों पर ब्याज दर के हिसाब से ब्याज आता रहेगा। हालांकि ग्राहक को एमओडी से लिंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना होगा।


No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]