ज्ञातव्य है कि देसूरी में स्थित जलसंसाधन विभाग के नौ बांध स्थित है, जिसमें हर वर्ष पानी की अच्छी आवक होती है। बांधों में अरावली पर्वत से बरसात का पानी आता है, जिसके कारण यह बांध ओवरफ्लो भी जल्द हो जाते हैं। ऐसे में इन बांधों में पानी की आवक को देख विभाग ने जून माह में बांधों की नहरों और फाटकों की मरम्मत कार्य शुरू किया गया। जिसमें बांधों में अभी पानी उन बांधों की मोरी का मरम्मत किया गया। वहीं जिन बांधों में पानी कम हो गया, उनकी नहरों और फाटकों की मरम्मत की गई। जिससे बांध में पानी की आवक होने के बाद किसी प्रकार से पानी बाहर नहीं निकल सके। नहर खोलने के समय बांधों की फाटकों को खोलने में किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। जबकि कई बार बांधों की फाटकों का ऑयल व ग्रीसिंग नहीं करने से बांधों की फाटकें जाम हो जाती है। जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण कई बार तो फाटकें बडी मुश्किल से खुलती है। हरिओम सागर बांध की फाटक बंद होने के कारण कई दिनों तक नहीं खुल पाई थी। ऐसी घटना दुबारा नहीं हो इसको लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा बरसात के दस्तक देने से पूर्व ही बांधों की फाटकों की रखरखाव किया गया।
बांध में पानी की आवक होने से पूर्व होता है फाटकों का रखरखाव
बरसात के मौसम में बांधों में पानी की आवक होने के बाद उनकी फाटकों का रखरखाव संभव नहीं होता है। ऐसे में बरसात के मौसम के दस्तक देने से पूर्व सभी बांधों की फाटकों का रखरखाव विभाग द्वारा किया जाता है।
रखरखाव नहीं होने से नहरों की फाटकों को खोलने में होती है परेशानी
बांधों की नहरों की फाटकों का रखरखाव नहीं होने के कारण कई बार यह फाटकें जाम हो जाती है। ऐसे में नहरों को खोलने के समय में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी समस्या नहीं हो इसको लेकर विभाग द्वारा रखरखाव कार्य किया जा रहा है।
सभी बांधों की नहरों व फाटकों का किया गया मरम्मत
बरसात के मौसम के दस्तक देने से पहले विभाग ने सभी बांधों की नहरों की फाटकों की मरम्मत कार्य किया गया। जिसके कारण नहर खोलते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी किसानों को नहीं हो। - ताराराम गहलोत, सहायक अभियंता, जल संसाधन विभाग, बाली

No comments:
Post a Comment