Post Page Advertisement [Top]



जयपुर. मोहित कुमार (24) पेशे से कोरियोग्राफर हैं। मुंबई में रहते हैं। "डांस इंडिया डांस" शो के लिए कोरियोग्राफी भी कर चुके हैं। मंगलवार को इंडिगो के विमान से इन्हें जयपुर से मुंबई जाना था। लेकिन, वक्त पर एयरपोर्ट पहुंच नहीं पाए। दिमाग में खुराफात आई और फिर इन्होंने जो किया उसके बाद यह मुंबई की बजाए अब सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। इनकी हरकत से करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक जयपुर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पूरा वाकया कुछ यूं रहा।

टेकऑफ कर चुका था विमान

- गुड़गाव स्थित एक कॉल सेंटर पर सुबह 5.21 बजे फोन आया कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E218 में बम रखा हुआ है। कॉल सेंटर से तुरंत पुलिस व फिर एयरपोर्ट अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

- जयपुर एयरपोर्ट को सूचना मिलने से पहले ही सुबह 4.52 बजे विमान मुंबई के लिए उड़ान भर चुका था। ऐसे में मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों व क्रू को सूचना दी। हालांकि, विमान में कुछ मिला नहीं और सकुशल मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किया। विमान में 145 यात्री थे।

कॉल कर बुलाया एयरपोर्ट

- विमान में जाने वाले यात्रियों की सूची देखी तो पाया कि मोहित नाम का एक यात्री विमान पर नहीं चढ़ा था। सीआईएसएफ को शक हुआ।

- एयरपोर्ट अधिकारियों ने मोहित को कॉल कर एयरपोर्ट बुलाया। उसे कहा गया कि अगली फ्लाइट में उसे एडजस्ट कर दिया जाएगा। वह एयरपोर्ट पहुंच गया।

- वहां जब कड़ाई से सीआईएसएफ ने पूछताछ की तो वह टूट गया और बम रखे होने की फर्जी कॉल करने की बात कबूल ली। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]