Post Page Advertisement [Top]



बेंगलूरु। जीतो के जैन एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग फाउण्डेशन (जेएटीएफ) के तहत बेंगलूरु में बलदोटा जैन गर्ल्स हॉस्टल के भूमिपूजन, खनन व शिलारोपण का कार्यक्रम विधिवत् संपन्न हुआ। तीनों ही प्रकल्प के प्रायोजक परिवार के सदस्यों में श्रीमती चित्रा नरेंद्रकुमार बलदोटा व पारसमल भंडारी, रमेश पुष्पराजजी, दिनेश बोहरा ने सपत्नीक पूजन करवाया। इस अवसर पर जीतो अपेक्स व जीतो बेंगलूरु चेप्टर के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। हॉस्टल प्रोजेक्ट के चेयरमैन प्रकाश सिंघवी ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि करीब 6800 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में सात मंजिला निर्मित होने वाले इस पूर्णतया वातानुकूलित हॉस्टल में 48 कमरों का निर्माण होगा, जिसमें करीब 144 छात्राएं रह सकेंगीं। अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, दो लिफ्ट, कोचिंग हॉल, इंडोर गेम्स के लिए हॉल, जिम, लाइब्रेरी, डाइनिंग हॉल, विजिटर्स मीटिंग कमरों सहित हाइटेक सुरक्षा के साथ अनेक प्रकार की सुविधाएं समाहित की जाएंगी। सिंघवी ने जीतो के समस्त उदारमना आर्थिक सहयोग देने वालों के प्रति आभार प्रकट किया।

नरेंद्र बलदोटा ने कहा कि लड़कियों को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाने, प्रोत्साहित करने के लिए यह पहला हॉस्टल निर्मित हो रहा है, इसे एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जेएटीफ के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी, प्रेसिडेंट जे.बी. जैन, जीतो अपेक्ष के चेयरमेन मोतीलाल ओसवाल, प्रेसिडेंट शांतिलाल कवाड़, वल्लभ भंसाली, तेजराज गुलेच्छा, राजेन्द्र गांधी, तेजराज गुलेच्छा सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखे। बॉय्ज हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए।


हॉस्टल में ग्राऊण्डफ्लोर एवं ओडिटोरियम एवं कोचिंग एरिया के लाभार्थी, श्रीमती सुनिता राजेन्द्रजी गांधी, फ्लोर के लाभार्थी तेजराज गुलेच्छा, प्रकाशचंद सिंघवी, दिनेश रांका, पारसमणी बिल्डर्स, राजेन्द्र जैन, डायनिंग हॉल के लाभार्थी श्रीपाल खिवेंसरा, लाईबे्ररी लाभार्थी मुकेश पुनमिया, रिक्रिएशन सेंटर लाभार्थी ललित करबावाला, ऑफिस प्रिमिसियेय लाभार्थी किशोर जैन, जिम एवं फिटनेस सेंटर लाभार्थी कुशलराज गुलेच्छा, लिफ्ट नं. १ के लाभार्थी अशोककुमार सालेचा, लिफ्ट नं. 2 के लाभार्थी एम सी. बलदोटा हैं।

इसके साथ ही रुम के लाभार्थी अशोक रांका, देवराज बोहरा, दिलीप पुनमिया, गौतम जैन, गौतमचंद एस. एफ., ग्यानचंद बोहरा, हस्तीमल बैद, हेमराज पालगोता, इंदरचंद बोहरा, जयंतिलाल बालर, जीतमल जैन, किरण सिंघवी, ललित भंसाली, मदन सोनी, महावीर एस. मेहता, महावीर खांटेड, महेश नाहर, मदन नाहर, नरेन्द्र मेहता (मुंबई), नरेश निंबजिया, पारसमल बरलोटा, प्रवीण सोनिगरा, राजकुमार कोठारी, रमेश हरण, रमेश सांखला, रुपचंद सिंघवी, सुमन पिरगल, सुरेश सोलंकी, उत्तम सिप्ला एवं विमलचंद मरलेचा परिवार है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]