Post Page Advertisement [Top]


पाली: मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन के टॉयलेट में एक अधेड़ की मौत हो गई. जीआरपी पुलिस मारवाड़ हेड कांस्टेबल देवाराम देवासी के अनुसार मृतक बसन्त लाल उम्र 55 साल पुत्र रामस मुज जाति यादव निवासी अमीठी यूपी का था, जो सुलतानपुर एक्सप्रेस से वापस घर लौट रहा था. इस दौरान ट्रैन में दरवाजा नही खोलने पर यात्रियों ने जीआरपी पुलिस को सुचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोडकर अंदर देखा तो युवक अचेत अवस्था में मिला. पुलिस ने उसे राजकीय चिकित्सालय मारवाड़ जंक्शन लेकर गये, जहा डॉक्टर ने इसे मृत बताया. जीआरपी पुलिस ने मृतक के घर आधार कार्ड से सूचना दी. मृतक के परिजनों के आने पर उसका पीएम करवाकर शव परिजनों को सोपा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]