गोडवाड ज्योती /खार : श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उपसंघ अहिंसा भवन खार में श्रमण संघीय रष्ट्रसन्त आचार्य सम्राट पूज्य गुरुदेव श्री आनंदरिषी जी म.सा श्रुतस्थविरा उज्ज्वल संघ प्रभाविका गुरुणीमैया , प्रखरवक़्ता पूज्य श्री डॉ धर्मशीला जी म.सा M. A. PH. D की आज्ञानुवर्तिनी सुशिष्या विदुषी साध्वीरत्ना प्रवचन प्रभाविका प्रियवक्ता कोकिलाकण्ठी पूज्य श्री डॉ पुण्यशिला जी म.सा M. A. PD. D तथा कार्यकुशल मधुरवक्ता सरलस्वभावी पूज्य श्री कार्तिशीला जी म.सा (M. A) आदि ठाणा 2 महाराष्ट्र की पावन भूमि शिर्डी में ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्न कर के विभिन्न क्षेत्रों को अपनी मधुरवाणी से धर्म प्रभावना करते हुए मुंबई महानगरी के खार की तपोभूमि पर चातुर्मासिक मंगल प्रवेश किया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रावक समाज उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 200 महिलाओं की उपस्थिति में कलश यात्रा के साथ हुआ। श्रावक समाज का समर्पण भाव का अंदाजा इसी से लगया जा सकता है, कि श्रावक समाज भारी संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। नमस्कार महामंत्र का उच्चारण खार कन्यामण्डल ने किया। मंगलाचरण एवं स्वागत गीतिका का संगान खार महिला मंडल की बहनो ने किया।
परम पूज्य साध्वी कीर्तिशीला जी ने प्रवेश का संदेश दिया। कहा चार महीने आपको स्थानक में आकर धर्म मे प्रवेश करना है। डॉ पू. पुण्यशीला जी ने कहा जिगर में जाम भरकर के स्नेह का हम आज आये है। मिटाने दाग दिल के स्नेह की बरसात लाये है, नही टिक पायेगी जग में कही ये आग नफरत की सुलह शन्ति करने प्रेम का पैगाम लाये है। यह चातुर्मास की सीजन है, धर्म ध्यान का मेला लगेगा। आपको कमर कसके तैयार रहना है। महासती जी ने कहा हर रोज प्रवचन तथा प्रत्येक रविवार को प्रश्न मंच सांस्कृतिक धार्मिक सँस्कार शिविर में भाग लेना होगा। प्रवचन के दौरान संभव समायिक लेकर तथा मुखवस्त्रिका लगा कर बैठे। इस अवसर पर श्री पंजाब जैन भ्रातृ सभा अध्यक्ष अरुण जैन, उपाध्यक्ष अजय जैन, मंत्री प्रवीण जैन, श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस दिल्ली के पारस मोदी एवं समस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ श्रावक श्राविका श्री पंजाब जैन युवक मंडल, श्री पंजाब जैन महिला मंडल , के लोगों की उपस्थिति रही।



No comments:
Post a Comment