
मुंबई । श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उपसंघ सांताक्रुज साधना सदन के प्रांगण में धर्म प्रभाविका साध्वी डॉ स्नेहप्रभा म.सा मधुर गायिका साध्वी डॉ प्रज्ञाश्रीजी म.सा आदि ठाणा 2 का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रावक समाज की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुवात महिला मंडल की उपस्थिति में कलश यात्रा के साथ हुआ। श्रावक समाज का समर्पण भाव का अंदाजा इसी से लगया जा सकता है, कि श्रावक समाज भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। नमस्कार मन्त्र एवं मंगलाचरण गीतिका का संगान सांताक्रुज महिला मंडल की बहनो ने किया। कन्यामण्डल ने एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। साध्वी डॉ स्नेहप्रभा जी ने अपने उदबोधन में कहा सबसे पहले गुरु महावीर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती हूं । जिन्होंने ने हेम जिन शासन में आने का अवसर प्रदान किया। फूल और डाली एक साथ ही अच्छी लगती है, उसी प्रकार साधु- संत एव श्रावक का रिश्ता होता है। कि आज से आप लोगो का भी चातुर्मास में प्रवेश हो गया है। यह आप लोगो पर निर्भर है, की इस चातुर्मास में तप ज्ञान का कितना लाभ ले सकते है। हमारे जीवन मे चातुर्मास काल ने धर्म की प्रभावना करनी है, जिससे हम अपने भविष्य को सुधार सके।मेवाड़ महिला मंडल महामन्त्री कंचन सिंघवी और भगवती लाल लोढ़ा का सम्मान सांताक्रुज संघ द्वारा किया गया। अम्बेश गुरु की तस्वीर की बोली कन्हैयालाल , विकास, सुनील बाफना ने ली। नवकार मंत्र की तस्वीर की बोली दिलीप, कुंदन पोखरणा ने ली। मेवाड़ संघ मुंबई अध्यक्ष किशनलाल परमार, मेवाड़ भवन अध्यक्ष दिलीप नाबेड़ा, मंत्री मंजु तातेड़, युवा अध्यक्ष लोकेश सिंघवी, पुखराज सिंघवी, प्रमुखा ललिता सोनी, कॉन्फ्रेंस अध्यक्षा रुचिरा सुराणा, कन्यामण्डल महामन्त्री प्रीति नाहर ने अपने विचारों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विशेष उपस्थिति पूर्व मेवाड़ अध्यक्ष चतरलाल लोढ़ा, नवयुवक संरक्षक नरेश लोढ़ा, लक्ष्मण सांखला, कृष्णा तलेसरा, प्रहलाद सिंघवी, मनोहरलाल लोढ़ा, फूलचंद नाहर, विनोद चपलोत, नवरत्न जैन, विजय लक्ष्मी चण्डालिया, मांगीलाल वडाला, अशोक कच्छारा, दिलीप पोखरणा, कन्हैयालाल बफना, विकास बफना, महेंद्र बफना, सुंदर तातेड़, विनोद कोठारी, रोशन बोहरा, चन्द्रप्रकाश विसलोत, आनंद बडाला, कमलेश कच्छारा, महेश डागलिया, भरत कच्छारा, अंबालाल कच्छारा, गणपत सिंघवी, कैलाशराजवत बसन्तीलाल दुग्गड़ राज कुमार आंचलिया लादू लाल सूर्या मांगी लालपामेचापारष मल बम्ब महावीर सियाल, रोशन कच्छारा, बेबी डागलिया, कंचन सिंघवी, निर्मला पामेचा, लाजवंती बडाला, पिस्ता बडाला, पुष्पा दुगड़, कल्पना सुराणा, सुरेश सिंघवी, मंजू सिंघवी, रेणु बोहरा, वर्षा सिंघवी सुशीला बोहरा सुरभि कच्छारा, प्राची बदामा, पूजा तांतेड़,की उपस्थिति रही। मंच का कुशल संचालन लादूलाल बफना और जगेश बड़ाला एवं आभार ज्ञापन पुखराज सिंघवी ने किया। गौतम प्रसादी के लाभार्थी सुंदर लाल मंजूदेवी तातेड़, थे।
No comments:
Post a Comment