Post Page Advertisement [Top]





रानी में पौने दो इंच पानी गिरा, बाली, देसूरी व सादड़ी में मूसलाधार बारिश, नदियों में पानी का बहाव शुरू
पाली शहर में बीते 24 घंटे के दौरान 12 एमएम पानी गिरा, अभी भी बड़ी बारिश का इंतजार

जिले में लगातार चौथे दिन बारिश का दौर जारी रहा। बुधवार को गोड़वाड़ क्षेत्र में मानसून मेहरबान रहा। सादड़ी, बाली, सुमेरपुर, देसूरी व रानी सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के बाद जिले की कई नदियों में पानी का बहाव शुरू हो गया। वहीं अरावली पर्वत श्रृंखला में तेज बारिश के कारण रणकपुर घाट सेक्शन में चट्‌टानें फिसलने के कारण पहाड़ों से मलबा व पत्थर गिरने से बड़े वाहनों के आवागमन में परेशानी हुई। मगाई नदी पूरे वेग से बहने लगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गुरुवार को जिले में तेज बारिश की संभावना है।

परशुराम महादेव की पहाडिय़ों में भी तेज बारिश के चलते कुंडधाम का झरना भी तीव्रगति से बहना शुरू हो गया। राजपुरा बांध में भी गुरुवार को पानी आने की संभावना है। गुरुवार को आसपास के क्षेत्र में करीब एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से आकरिया चौक में पानी भर गया। वहीं कोट सेरिया नाला भी तेज गति से बहने लगा। देसूरी-घाणेराव कस्बे में बुधवार की शाम चार बजे शुरू हुई बारिश के बाद घाणेराव-देसूरी में मुख्य मार्गों पर एक से दो फीट तक पानी बहता रहा। वहीं अभयारण्य क्षेत्र में भी तेज बरसात होने से नदी-नालों में पानी की आवक शुरू हो गई है। चामुंडेरी क्षेत्र में में दोपहर बाद 2 से शाम 4 बजे तक बारिश हुई।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज जिले के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना

सूखी पड़ी सेंदला नदी में उफान के साथ बहा पानी


बाली क्षेत्र में तेज बारिश से नाना, सेंदला, भीमाणा नदी में तेज वेग के साथ पानी बहने लग गया 12 माह से सूखी पड़ी सेंदला नदी में भी पानी बहने लगा। आदिवासी क्षेत्र में हुई तेज बारिश से भीमाणा और कालीबोर के पुल पर पानी चला, जिससे करीबन 3 घंटे तक आवागमन बंद रहा।

रानी में पौने दो इंच, सोजत में 37 एमएम बारिश

24 घंटे में सर्वाधिक 39 एमएम बारिश रानी, सोजत में 37 एमएम, रायपुर में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई। मारवाड़ जं. में 19, बाली में 15, पाली में 12, जैतारण 6, देसूरी व सुमेरपुर में 5 एमएम बारिश हुई।

बहते नाले में जान-जोखिम में डाली, दो युवक गिरफ्तार

गुडा ठाकुरजी गांव के नाले में तेज वेग से पानी बहा था। नरेश लुहार निवासी सांसरी व सांवताराम देवासी देवली आऊवा बाइक सहित पानी में उतरे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]