बाली | बाली में बुधवार को गाजे-बाजे के साथ जैन संतों का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गाते हुए साथ में चल रही थी। वहीं नगर के प्रताप चौक पर स्वागत कर संत देवेंद्र विजय म.सा. एवं प.सा. ललित प्रभाजी म.सा. सहित 25 साधु-साध्वियों का मंगल प्रवेश हुआ। विमलपुरा धर्मशाला में संत देवेंद्र विजय म.सा. ने कहा कि यह मनुष्य जीवन सोच समझकर चलने वाला है। हमें हमारे जीवन को सद्कर्मों की ओर ले जाना है। इस अवसर पर नरेंद्र परमार, विमलचंद जैन, प्रकाश संघवी, सुरेश परमार, प्रकाश भाई, बाबूलाल मंडलेचा आदि मौजूद थे।
Post Page Advertisement [Top]
बाली | बाली में बुधवार को गाजे-बाजे के साथ जैन संतों का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गाते हुए साथ में चल रही थी। वहीं नगर के प्रताप चौक पर स्वागत कर संत देवेंद्र विजय म.सा. एवं प.सा. ललित प्रभाजी म.सा. सहित 25 साधु-साध्वियों का मंगल प्रवेश हुआ। विमलपुरा धर्मशाला में संत देवेंद्र विजय म.सा. ने कहा कि यह मनुष्य जीवन सोच समझकर चलने वाला है। हमें हमारे जीवन को सद्कर्मों की ओर ले जाना है। इस अवसर पर नरेंद्र परमार, विमलचंद जैन, प्रकाश संघवी, सुरेश परमार, प्रकाश भाई, बाबूलाल मंडलेचा आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment