Post Page Advertisement [Top]


पाली शहर में संचालित उद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला प्रदूषित पानी एक बार फिर शहर की सड़कों पर फैलने लगा है। एनजीटी कोर्ट नई दिल्ली के प्रतिबंध के बावजूद अंकित पानी उद्यमियों द्वारा सीधे सड़कों पर छोड़े जाने को लेकर किसान पर्यावरण समिति ने जिला कलेक्टर प्रदूषण विभाग को इसकी शिकायत की है। पाली शहर के महावीर उद्योग नगर स्थित भटवाड़ा चोरी छिपे संचालित पेटियों का पानी आज बहता हुआ सड़कों पर फैला है जिससे पूरे कस्बे में दुर्गंध फैल गई है वही लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसान पर्यावरण समिति की शिकायत के बाद प्रदूषण नियंत्रण मंडल क्षेत्रीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इस प्रदूषित पानी के सैंपल भी लिए हैं

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]