4 जुलाई 2018 राशिफल: इन 3 राशियों को खुशखबरी मिलने के हैं संकेत, जानिए अपना राशिफल
श्री नाकोडा भैरवाय नमः
वृष (Taurus):आपका तनाव काफी हद तक खत्म हो सकता है। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअन्दाज करें। अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आंखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आखिरी वकतत पर टल सकती है। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
मिथुन (Gemini):आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में खुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है। संबंधियों से आपको सहायता प्राप्त होगी। प्यार का बुखार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फायदेमंद रहेगा। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नजदीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।
कर्क (Cancer):शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। रोमांस आनन्ददायी और काफी रोमांचक रहेगा। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिल सकता है। आपको कामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आज से पहले शादीशुदा जिन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
सिंह (Leo):खुला हुआ सामान न खाएं, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। आपकी मुलाकात एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका खयाल है और जो आपको समझता भी है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपना आपा खो सकते हैं। सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत खास करने वाला है।
कन्या (Virgo):बहुत ज्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। अटके हुए मामले और घने होंगे व खर्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। अपने मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह आपकी दोस्ती को बर्बाद कर सकता है। कामकाज पर ध्यान की बजाय ज्यादा सोशल मीडिआ का उपयोग आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। आपका जीवनसाथी आपसे परिवार और उनके बीच किसी एक को चुनने को कह सकता है। यह बस थोड़े समय के मुश्किल हालात हैं, जिन्हें संभालने की कोशिश करें।
तुला (Libra):अपनी सेहत की बेहतरी के लिए खान-पान में सुधार करें। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ आएगा। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमागी बोझ से छुटकारा मिलेगा। उपहार/भेंट वगैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे। अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करिअर में तरक्की की ओर बड़ा कदम लेंगे। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। ऐसा लगता है कि आपका जीवनसाथी आपसे निराश है और आपको यह बात मालूम होने वाली है।
वृश्चिक (Scorpio):आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी खराबियों से बचाएगा। अगर आपने ज्यादा खुले दिल से पैसे खर्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। यह दिन प्रसन्नता और जिन्दादिली के साथ किसी खास संदेश को भी देगा । काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएं। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफर करना पड़ सकता है, जो काफी दौड़-भाग भरा होगा, लेकिन साथ ही बहुत फायदेमंद भी साबित होगा। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीके से दिखाएगा।
धनु (Sagittarius):इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फंसा सकती है। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप जरूरत से ज्यादा खर्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है, ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुकसान पहुुंचा सकती है। आपका कोई करीबी आज काफी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। खयाली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएं। आप किसी बड़ी योजना या घटना में भागीदार होंगे, जिसके लिए आपको सराहना और पुरस्कार मिलेंगे। आज के दिन आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।
मकर (Capricorn):कानूनी मामलों की वजह से तनाव मुमकिन है। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ खरीदारी मजेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इजाफा होगा। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आंख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई कीमती बात या विचार लग जाए। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।
कुंभ (Aquarius):अपनी सेहत के बारे में जरूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया गलत रवैये को हराने में कामयाब रहेगा। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है। बेकार का तनाव लेने की जरूरत नहीं है। जिंदगी का एक बड़ा सबक इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है। आपके जहन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे। आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली कीमत लोगों को बताएगा। दूसरों को राजी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुंचाएगी। दिन वाकई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और खुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।
मीन (Pisces):नियमित व्यायाम के माध्यम से वजन को नियन्त्रित रखें। हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और गैर-जरूरी नुकसान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएं। आज आप अपने चारों तरफ के लोगों के बर्ताव के चलते खीज महसूस करेंगे। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी जिन्दगी प्यार-मोहब्बत के नजरिए से ऐसे ही महकने को है। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक खूबसूरत बदलाव से गुजरेगा।
No comments:
Post a Comment