Post Page Advertisement [Top]


बाड़मेर: जिले के बहुचर्चित एकता चौधरी हत्याकांड में बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनो पुलिस की रेडार पर लंबे समय से थे और मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों को बिलाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अब जेल भेज दिया गया है।

बीते मार्च में शहर के गांधी नगर में एक नवविवाहिता की दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने के मामले ने बाड़मेर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सेना के जवान धर्माराम चौधरी की बेटी एकता की हत्या पर लंबे समय से आरोपियों की धरपकड़ के लिए खोजबीन में लगी बाड़मेर पुलिस को आखिरकार शुक्रवार की रोज सफलता हाथ लगी और एकता हत्याकांड में बाड़मेर पुलिस बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को धरदबोचा है।

पुलिस ने एकता हत्याकांड में मृतका के ससुर भगवाना राम, सास शांति देवी औऱ ननद मोनिका चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। 27 मार्च को बाड़मेर में एकता चौधरी की दहेज के लिए हत्या कर दी गई थी। पुलिस के रेडार पर लंबे पर आरोपी थे और इन्हें पुलिस ने बिलाड़ा से गिरफ्तार किया।

महिला थाने की टीम ने तीनों को गिरफ्तार करने के बाद बाड़मेर वार्ताधिकारी सुभाष कुमार के सामने पेश किया जहां इनसे मामले को लेकर गहन पूछताछ हुई।मामले में चार आरोपी है जिसमे एकता के पति की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है। तीनो आरोपियों को शह्निवार शाम न्यायाधीश निवास पर पेश किया जहा तीनो को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]