बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान में रेत का बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाड़मेर जिले के सीमावर्ती लीलमा और गागरिया गांव में तेज अंधड़ के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त है यहां तक कि इस तेज अंधड़ के चलते भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस की पटरियों पर रेत जमा होने के कारण इस रूट से गुजरने वाली रेल के पहिए थमते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल भारत- पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस हर शुक्रवार की मध्यरात्रि को जोधपुर के रेलवे स्टेशन भगत की कोठी से रवाना होकर मुनाबाव तक जाती है। और आज मध्य रात्रि को यंहा से होकर गुजरेगी। लेकिन रेल की पटरियों पर रेत जमा होने के कारण रेलवे विभाग गंभीर नजर आ रहे है और रेत जमा होने की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को सूचित भी किया है और तेज अंधड़ के कारण चार- पांच स्थान पर पटरियों पर रेत जमा हुई है।
पटरियों पर जमा हुई रेत से थार एक्सप्रेस के इस फेरे को रद्द करने की संभावनाएं भी जताई जा रही है फिलहाल थार एक्सप्रेस के इस दौरे को रद्द करने की बात को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment