रानी | रानी गांव में बिरामी रोड़ पर रविवार को खेतों के बीच स्थित बरसाती नाडी में डूबने से 13 साल के बालक की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि रानी गांव निवासी जाजाराम साटिया का 13 साल का पुत्र प्रकाश बकरियां चराने के लिए रविवार सुबह जंगल में गया था। दिन में बरसाती नाडी में भरे पानी में वह नहाने के लिए उतरा तो वह पानी में डूब गया। सूचना पाकर हैडकांस्टेबल मदनसिंह राजपुरोहित की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
No comments:
Post a Comment