Post Page Advertisement [Top]


गोडवाड ज्योती / मंदसौर/नीमच.  मंदसौर जिले के अधिकारियों की लापरवाही के चलते नीमच जिले की मनासा तहसील के कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए। बुधवार को मंदसौर के अधिकारियों ने नीमच जिला प्रशासन को बगैर सूचना दिए रेतम बैराग के 14 गेट खोले दिए। नीमच प्रशासन कुछ समझ पाता उससे पहले ही 12 गांव पानी से घीर गए। 24 परिवारों ने 5 घंटे छत पर बैठकर जान बचाई।
रतलाम, नीमच, मंदसौर जिले में दो दिन से जारी भारी बारिश से नदी व नाले उफान पर आ गए। 24 घंटे में रतलाम जिले में 3.07 इंच, मंदसौर जिले में 5 तथा नीमच जिले में साढ़े 3 इंच बारिश हुई। भारी बारिश के चलते मंदसौर के मल्हारगढ़ तहसील में गाडगिल सागर भरने से इसके 7 गेट और उसके बाद रेतम बैराज के 14 गेट खोलना पड़े। इससे नीमच जिले की मनासा व जीरन तहसील के गई गांवों में बाढ़ जैसे हालत बन गए। दो गांव में सड़क बह गई। हालात तब बदतर हो गए जब सुबह-सुबह यहां भी तेज बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। कई घरों के सामान बह गए और सैकड़ों हेक्टेयर में फेली फसलें पानी में डूब गई। नीमच जिले के मनासा के नलवा गांव की अरनिया नई आबादी में पांच फीट पानी भर गया। इससे 24 परिवार को बुधवार सुबह 5 बजे से छत पर बैठकर बरसते पानी में 5 घंटे गुजारना पड़े। पानी उतरने पर लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। सेमली आंतरी में पंचायत भवन आधा डूब गया। यहां 4 परिवार ने छत पर चढ़कर जान बचाई।

बिना सूचना के पानी छोड़ा गया, हालात काबू में : मंदसौर के जल संसाधन विभाग ने रात में रेतम बैराज से पानी छोड़ने की सूचना नहीं दी थी। बिना सूचना के पानी छोड़ने से मनासा गांवों में हालात बिगड़े। हालांकि हमने स्थिति संभालने के लिए पूरा अमला लगा दिया। पानी छोड़ने की सूचना पहले दी जानी थी। -राकेश कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर, नीमच

गंभीर लापरवाही, कार्रवाई की जाएगी : गेट खोलने से पहले सूचित करने का काम सिंचाई विभाग का था। मुझे भी सुबह 7.30 बजे सूचना मिली। विभाग के अधिकारियों से नीमच को सूचित करने के बारे में पूछा तो जवाब मिला था कि नीमच को सूचना दे दी है। यदि समय रहते सूचित नहीं किया है तो यह गंभीर लापरवाही है। इसे लेकर निश्चित कार्रवाई की जाएगी। - ओपी श्रीवास्तव, कलेक्टर, मंदसौर

 उज्जैन : नाला पार करते समय बाइक सहित बहा युवक, सिर में चोट, मौत

उज्जैन/सलसलाई. ग्राम किठोर में बारिश के बाद उफान पर आए नाले को बाइक से पार करते समय युवक गिरकर घायल हो गया। पानी के बहाव में वह नाले में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त उज्जैन से ही बाइक से अपने गांव खेड़ावद जा रहे थे। नाले पर पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइक का संतुलन बिगड़ा और तीनों पुलिया पर गिर गए।

रायसेन में चार लोग बहे, दो के शव मिले
रायसेन. मंगलवार रात को रायसेन में चार लोग बह गए थे, जिनमें दो लोगों के शव बुधवार को मिल गए।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]