Post Page Advertisement [Top]


गोडवाड ज्योती /नागदा.  36 घंटे से शहर सहित कैचमेंट एरिया  में हो रही बारिश से मंगलवार रात 12 बजे से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था। बुधवार सुबह तक सैकड़ों साल पुराना चामुंडा माता मंदिर डूब गया। चंबल में ऐसा उफान इस सीजन में पहली बार आया है। चंबल में पानी आते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। रात में ही चंबल किनारे सात से ज्यादा होमगार्ड जवानों की सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी लगा दी गई।

सोमवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर रुक-रुककर बुधवार को भी जारी था। चंबल में अचानक बढ़े पानी का कारण कैचमेंट एरिया में हुई बारिश है। शहर में 36 घंटे में 4 इंच बारिश हो चुकी है। इससे पहले 2016 में इस दिन तक 36 इंच बारिश हो चुकी थी। चंबल में पानी बढ़ते ही मंदिर धीरे-धीरे डूबने लगा था। इस नजारे के साथ सेल्फी लेने के लिए शहर के लोग बड़ी संख्या में पहुंचने लगे थे।

नाला पार करते समय पानी के बहाव में फिसली बाइक से गिरा युवक, मौत

शाजापुर.  जिले के किठोर गांव में बारिश के बाद उफान पर आए नाले को बाइक से पार करते समय खेड़ावद निवासी जसमत सिंह मालवीय (30)  गिरकर घायल हो गया। पानी के बहाव में वह नाले में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त उज्जैन से ही बाइक से अपने गांव खेड़ावद जा रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]