Post Page Advertisement [Top]



प्रदेश में मंगलवार को मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ और जमकर बरसा भी। उदयपुर और राजसमंद में तीन से चार घंटे मूसलाधार बरसात हुई।

वहीं बीते चौबीस घंटे में टोंक, अजमेर और चित्तौडगढ़ सहित कई जिले बारिश से तरबतर हो गए। वहीं पूर्वी इलाके भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, अलवर और दौसा में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले 24 घंटे में राज्य के पूर्वी जिलों में भारी बारिश हाेने की चेतावनी दी है।

दिनभर उमस-तपिश के बाद शाम को बरसी राहत की बूंदें

जोधपुर. जोधपुर में मंगलवार को दिनभर तपिश के बाद शाम को शहर के अधिकांश हिस्सों में राहत की बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार रात साढ़े 11 बजे तक 7.6 एमएम बारिश हुई। रात तक बूंदाबांदी जारी रही। शहर में बुधवार को भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है। अरब सागर की तरफ पिछले कुछ दिनों से ऊपरी हवाओं का चक्रवात बन रहा था, जिसकी वजह से पाकिस्तान व राजस्थान के कुछ हिस्सों में कम दबाव बना हुआ था।

मंगलवार सुबह खुली धूप निकली तथा दिनभर धूप की वजह से बादलों को नमी मिली व शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों में शाम के बाद बारिश शुरू हो गई। शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच शहर के अधिकांश हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस ऊपरी हवाओं का चक्रवात का असर बुधवार को भी रहेगा, लेकिन पर्याप्त नमी नहीं मिलने की वजह से तेज बारिश की संभावनाएं कम नजर आ रही है। शहर में अगस्त माह में अब तक औसत बारिश भी नहीं हो पाई है। वहीं अब मानसून भी अलविदा होने वाला है, जिसके चलते किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]