Post Page Advertisement [Top]


नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को राज्य सरकार की योजना के अनुसार कक्षा नवमी में प्रवेश लेने वाली 83 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लखमाराम चौधरी, प्रधानाचार्य गायत्री प्रजापति, अशोक शर्मा, सुनीता कविराज, अंबुज कुलश्रेष्ठ, कविता गहलोत आदि मौजूद थे।

देसूरी | राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सांसरी में मंगलवार को साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल दी। इस अवसर पर सरपंच भैराराम मीणा, हरिसिंह प्रधानाचार्य, इंद्रसिंह, पोकरलाल सोनल, शैलेंद्र कुमार सैनी आदि मौजूद थे।

कंटालिया | निकट के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय झिंझारडी में कक्षा 9वीं की 13 छात्राओं को साइकिलें दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेशचंद्र सापेला, सज्जनसिंह, लक्ष्मणसिंह, आशुराम, देवाराम, लक्ष्मणसिंह, रतनसिंह, पंकज सोनी, लक्ष्मणसिंह यादव, वीरम राम, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]