जय जिनेन्द्र प्रणाम
शुक्रवार दिनांक 28 दिसम्बर को दादर(ईस्ट)के श्रीमती कमला मेहता दादर स्कूल फोर द ब्लाइंड के तत्वावधान में एक विराट हास्य कवि सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।
इस विराट हास्य कवि सम्मेलन में मुम्बई के प्रख्यात कवियों ने अपना रंग जमाया,जिसमें कवियित्री जयंती कामत,एवं कवियों में विश्वामित्र भेरवानी,त्रिलोचनसिंह अरोरा,नंदलाल थापर,कुलदीपसिंह,रवि यादव एवं जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन ने अपनी हास्य कविताओं से उपस्थित सभी बच्चों,सारे शिक्षक-शिक्षिकायें एवं स्टाफ का मन मोह लिया।सभी ने इस हास्य कवि सम्मेलन का भरपूर मजा उठाया और खूब तालियाँ बजायी।इस हास्य कवि सम्मेलन का सफल मंच संचालन वरिष्ट मंच संचालक त्रिलोचनसिंह अरोरा ने कुशलतापूर्वक किया।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती कमला मेहता दादर स्कूल द्वारा सभी कवियों एवं कवियित्री का स्वागत किया गया।
शुक्रवार दिनांक 28 दिसम्बर को दादर(ईस्ट)के श्रीमती कमला मेहता दादर स्कूल फोर द ब्लाइंड के तत्वावधान में एक विराट हास्य कवि सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।
इस विराट हास्य कवि सम्मेलन में मुम्बई के प्रख्यात कवियों ने अपना रंग जमाया,जिसमें कवियित्री जयंती कामत,एवं कवियों में विश्वामित्र भेरवानी,त्रिलोचनसिंह अरोरा,नंदलाल थापर,कुलदीपसिंह,रवि यादव एवं जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन ने अपनी हास्य कविताओं से उपस्थित सभी बच्चों,सारे शिक्षक-शिक्षिकायें एवं स्टाफ का मन मोह लिया।सभी ने इस हास्य कवि सम्मेलन का भरपूर मजा उठाया और खूब तालियाँ बजायी।इस हास्य कवि सम्मेलन का सफल मंच संचालन वरिष्ट मंच संचालक त्रिलोचनसिंह अरोरा ने कुशलतापूर्वक किया।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती कमला मेहता दादर स्कूल द्वारा सभी कवियों एवं कवियित्री का स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment