Post Page Advertisement [Top]

मुंबई/गोडवाड ज्योति: विश्व भर में आर्थिक नगरी के नाम से विख्यात मुंबई महानगर की भव्यतम इमारत लोढा: द वर्ल्ड टॉवर्स, लोढ़ा सुप्रिमस के सामने, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई-13 के परिसर में प.पु. आचार्यश्री अभयशेखर सूरीश्वरजी म.सा. की शीतल व प्रभावी निश्रा में भगवान वासुपूज्य स्वामी जैन मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह 24 से 27 अप्रैल को होगा| इस विशेष अवसर पर विभिन्न समुदायों के साधु-साध्वीगण भी उपस्थित रहेंगे। पूर्व निर्धारित शुभ मुहूर्तानुसार दिनांक 24 अप्रैल को नूतन जिनालय में विभिन्न पूजन व स्थापना के साथ भव्य मंच कार्यक्रम तथा मेहंदी, 25 अप्रैल को जन्मकल्याणक विधान सहित मेरु पर्वत पर 64 इन्द्रो द्वारा प्रभु का महा अभिषेक तथा विविध महिला मंडलों द्वारा भगवान महावीर जन्मकल्याणक का संगीतमय भक्ति कार्यक्रम, 26 अप्रैल को वर्षीदान, दीक्षा कल्याणक व कुमारपाल रजा कृत 108 दीपक की भव्यातिभव्य महाआरती तथा मध्य रात्रि को शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा प्रारम्भ, 27 अप्रैल को निर्वाण कल्याणक के 108 अभिषेक, ध्वजा आरोहण, कलश स्थापना, कंकू थापा व अष्टोत्तरी शांतिस्नात्र महापूजन आदि कार्यक्रमों आयोजन किया गया है| गगनचुंबी अट्टालिकाओं के मध्य निर्मित बेहद मनमोहक श्वेत संगमरमर से निर्मित अत्यंत भव्य एवं नक्काशीदार शिखरबंद्ध जिनालय के इस प्रतिष्ठा महामहोत्सव में देश भर से प्रमुख जैन विद्वान, विभिन्न जैन संस्थानों के पदाधिकारी एवं कई तीर्थ स्थलों के ट्रस्टी भी विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे| विधायक मंगल प्रभातजी एवं लोढा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मंजूजी लोढा ने इस मंगलकारी महोत्सव का साक्षी बनने हेतु सभी लोगों को विशेष मनुहार संदेश प्रेषित किया है|

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]