Post Page Advertisement [Top]

कश्मीरी लड़कियां दंग रह गईं गुड़ी पाड़वा की झांकी देख



गोडवाड़ ज्योती/8 अप्रैल, 2019
मुंबई। आतंकवाद से ग्रस्त जम्मू - कश्मीर की चीन से जुड़ी सीमा लेह - लद्दाख इलाके में पढ़नेवाली 30 छात्राएं पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक यात्रा पर मुंबई आईं हुई हैं। कश्मीर की इन लड़कियों ने डोंबिवली में जब गुड़ी पाड़वा के अवसर पर वहां के आयोजन देखे, तो वे भारतीय संस्कृति की महिमा देख दंग रह गईं। वरिष्ठ समाजसेवी स्वरूपचंद गोयल और लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लोढ़ा ने इन छात्राओं से मिलकर उनके साथ सामाजिक कार्य के अपने अनुभव बांटे।



सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विकास को समर्पित संस्था श्रीहरि संत्संग समिति के आमंत्रण पर मुंबई आई इन छात्राओं ने यहां की भागदौड़ भरी जिंदगी के सामने अपने प्रदेश के शांत जीवन और यहां के विकास को अपने प्रदेश के पिछड़ेपन अपने से जोड़कर देखा, तो वे उन्हें बहुत कुछ नया सीखने को मिला। डोंबिवली में ये छात्राएं गुड़ी पाड़वा के विभिन्न आयोजनों में शामिल हुईं। इनके डोंगरी भाषा में गाए देश भक्ति के गीत गाकर सभी को सम्मोहित किया। श्रीमती लोढ़ा ने कहा कि इन सभी छात्राओं के व्यवहार, आचरण और हर काम में देश के प्रति श्रद्धा का भाव देखकर यह अहसास हुआ कि हमारे देश की आनेवाली पीढ़ी एक समृद्ध सांस्कृतिक समाज का निर्माण करने में सक्षम है। जाने माने समाजसेवी स्वरूपचंद गोयल के प्रयासों से इन छात्राओं को मनुंबई भ्रमण का अवसर मिला। सेवा भारती प्रकल्प के अंतर्गत ये छात्राएं उत्तर भारत में शिक्षा, स्वावलंबन,स्वास्थ्य सामाजिक सदभाव एवं सांस्कृतिक विकास के कार्यों से संबद्ध है। गोयल ने बताया कि इन सभी छात्राओं ने मुंबई यात्रा के दौरान बहुत कुछ नया सीखा और यहां के कई प्रतिष्ठित लोगों के साथ कुछ पल बिताने का अवसर मिला, तो वे बहुत खुशी हुई। चार अप्रैल को मुंबई आईं ये सभी छात्राएं 9 अप्रैल को वापस कश्मीर लौट जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]