मुंबई/गोडवाड ज्योति: देश की आर्थिक राजधानी का दर्जा मुंबई को प्राप्त है, लेकिन मुंबई के विकास के लिए अभी और भी बहुत कुछ होना बाकी है। विकास के उस सपने को आने वाली केंद्र व राज्य सरकार दोनों मिलकर पूरा करेंगे। मुंबई की जनता से यह वादा महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और शिवसेना की युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने किया है। वित्त मंत्री मुगंटीवार और आदित्य ठाकरे दक्षिण मुंबई के उम्मीदवार अरविंद सावंत के समर्थन में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम ‘चाय पे चर्चा’ में लोगों से बातचीत कर रहे थे। सुबह 10 बजे से रात तक लगातार इस कार्यक्रम में दक्षिण मुंबई की करीब 20 हजार से भी ज्यादा सोसायटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
शिवसेना की युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने लोगों के विश्वास दिलाया कि सरकार मुंबई के विकास के लिए बड़े काम करना चाहती है। इस दिशा में शिवसेना भी हर काम में पूरी तरह से सरकार के साथ है। मेट्रो रेल का जाल बिछ रहा है, नए वाटर रिजॉवेयर आदि बहुत तेजी से बन रहे हैं। इस अवसर पर मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र का बजट पहली बार सरप्लस गया है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री देवेंन्द फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्दव ठाकरे के सफल निर्णयों को जाता है। कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में आए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक लोढ़ा ने कहा कि मनपा, प्रदेश और केंद्र में सरकार की कड़ी इसी तरह से जुड़ी रहनी चाहिए, तभी दक्षिण मुंबई, मलबार हिल को विकास के मामले में न्याय मिलेगा। इस अवसर पर दक्षिण मुंबई में शिवसेना – भाजपी युती के उम्मीदवार अरविंद सावंत ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल तक जिस तरह से पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम किया है, उसी तरह से आगे भी मुंबई के विकास के लिए काम करते रहेंगे। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने की अपील के साथ ही इस कार्यक्रम में मुनगंटीवार आदित्य ठाकरे और लोढ़ा ने लोगों द्वारा किए गए जन समस्याओं के निराकरण, विकास और आधारभूत सुविधाओं की विभिन्न योजनाओं को लागू किए जाने पर किये गए सवालों के संतोषजनक जवाब दिए। मुम्बई की व्यापारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं और कामगार संगठनों के प्रतिनिधियों सहित बैंकर्स, डॉक्टर, एडवोकेट, सीए, इंजीनियर आदि प्रोफेशनल व कई एनजीओ के पदाधिकारियों सहित बुद्धिजीवी, चिंतक, विचारक और विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने लोगों के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment