छात्रों व अभिभावकों के चेहरों पर खुशी लौटी
मुंबई/गोडवाड ज्योती: पिछले करीब महीने भर से बंद पश्चिमी उपनगरों का प्रसिद्ध मुंबई कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल 26 जुलाई 2019 से फिर शुरू हो जाएगा। अंधेरी पूर्व स्थित इस स्कूल परिसर में छात्रों व अभिभावकों की भारी भीड़ एवं स्कूल के प्रबंधन के सामने मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने यह घोषणा की। महानगर पालिका के उच्चाधिकारियों से बातचीत करके विधायक लोढ़ा ने तत्काल प्रभाव से स्कूल में पानी सप्लाई शुरू करने और बिजली फिर से चालू कराने की कार्रवाई की। भाजपा अध्यक्ष लोढ़ा के साथ इस अवसर पर स्कूल परिसर में स्थानीय विधायक पराग अलवणी, भाजपा के महामंत्री अमरजीत मिश्र, नगरसेवक सुनील यादव एवं बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता भी थे।
अंधेरी में जेबी नगर स्थित प्रतिष्ठित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में महीने भर से परेशान छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में जमा हो गए थे। छात्रों और अभिभावकों की मांग थी कि स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां फिर से शुरू हो। लेकिन स्कूल की बिजली काट दी गई थी और महानगर पालिका ने कुछ दिन पहले पानी की सप्लाई भी बंद कर दी थी जिससे निराश स्कूल प्रबंधन और महानगर पालिका के असहयोगात्मक रवैये के कारण स्कूल के फिर से शुरू होने के आसार नज़र नहीं आ रहे थे इसलिए कुछ लोगों ने आंदोलन की अगुवाई के लिए मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक लोढ़ा से संपर्क किया एवं इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। आंदोलन शुरू करने से पहले लोढा ने जन भावनाओं महानगरपालिका के उच्चाधिकारियों को छात्रों के भविष्य के प्रति आगाह करते हुए तत्काल स्कूल में बिजली पानी शुरू करने के लिए दबाव बनाया। शुक्रवार से फिर से स्कूल शुरू हो जाने की घोषणा से स्कूल प्रबंधन संतुष्ट है और हजारों छात्रों की पढ़ाई एक बार फिर से शुरू होगी, इससे अभिभावक भी खुश हैं।
महीने भर से बंद पड़े बॉम्बे केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के शुक्रवार से फिर से शुरू करवाने की घोषणा से पिछले महीने भर से परेशान हजारों छात्रों और अभिभावकों को इस स्कूल के फिर से शुरू होने की घोषणा से राहत मिली है। उन्होंने मुंबई भाजपा अध्यक्ष लोढ़ा और विधायक अलवणी का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल परिसर में उपस्थित सैकड़ों अभिभावकों तत्काल शैक्षणिक गतिविधियां शुरू किए जाने की घोषणा का ताली बजाकर स्वागत किया।
When its been closed from last one month , and nobody awake .
ReplyDeleteJust to be at thought