सांसद बनने के बाद मनपा में पहली बार आए कोटक का अभिनंनदन
मुंबई/गोडवाड ज्योति: भारतीय जनता पार्टी के सभी नगरसेवक अगामी विधानसभा चुनाव में अपने वार्ड के अलावा एक और वार्ड में भी पार्टी की महत्वपूर्ण निभाएंगे। मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने सभी नगरसेवकों को इस बारे में कार्य प्रक्रिया सुनिश्चित करने का प्लान सौंप दिया है। बीजेपी अध्यक्ष लोढ़ा की अगुवाई में हुई मुंबई के सभी नगरसेवकों की एक विशेष बैठक में नगरसेवक से सांसद बने मनोज कोटक और बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील कर्जतकर, विधायक पराग अलवणी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री मोहित भारतीय भी उपस्थित थे।
महानगरपालिका मुख्यालय में संपन्न बैठक में बीजेपी के सभी नगरसेवक उपस्थित थे। बीजेपी अध्यक्ष लोढ़ा ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई के हर बूथ पर बीजेपी की गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं, जिनमें नगरसेवकों की प्रमुख भूमिका रहेगी। वोटर लिस्ट में बाहरी लोगों के नाम कटवाने तथा नए व युवा मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए हर स्तर पर कोशिश करने की पार्टी की योजना को नगरसेवकों के समक्ष रखा। लोढ़ा ने अपील की कि विधानसभा चुनाव से पहले हर वार्ड में कार्यकर्ताओं को संगठित करके हर हाल में जीत की दृष्टि से लोगों को पार्टी से जोड़े रखना नगरसेवकों का पहला काम होगा।
बैठक में विधायक पराग अलवणी ने आम जनता के बीच काम करते हुए पार्टी की मजबूती में नगरसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा की। सांसद बनने के बाद पहली बार महानगरपालिका में आने पर मनोज कोटक का अभिनंनदन किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थायी पहचान स्थापित करने योग्य काम भी हाथ में लेने से संगठन मजबूत होगा। बैठक में मुंबई के सभी बीजेपी नगरसेवक शत प्रतिशत उपस्थित थे। उन्होंने एक स्वर में मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष लोढ़ा को आश्वस्त किया कि विधानसभा में बीजेपी की ज्यादा से ज्यादा सीटें लाने के लिए वे हर कोशिश करेंगे।
No comments:
Post a Comment