पाली। पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभ सूरिजी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरिश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से
जैन युवा संगठन के बैनर के तत्वावधान में वृहद स्तर पर
एसी ट्रेन द्वारा चौदह दिवसीय पाली से सम्मेत शिखरजी यात्रा संघ का आयोजन 20 दिसंबर 2019 से 2 जनवरी 2020 तक किया गया है, जिसमें 1100 धर्मप्रेमी सम्मिलित होंगे। विदित हो कि पाली निवासियों के लिए यह संघ यात्रा प्रथम अवसर है। पहली बार जैन संगठन द्वारा यह अायाेजित किया जा रहा है। इस संघ के प्रति जैन समाज में उत्साह का माहाैल है। इस यात्रा में 1100 यात्री शामिल हाेंगे, जिन्हें विदा करने हेतु उनके रिश्तेदारों सहित समाज की प्रतिष्ठित हस्तियां भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगी। संघ यात्रा प्रवास के दिन पाली स्टेशन काे सजाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस संघ यात्रा के दौरान धर्मप्रेमियों को सम्मेत शिखरजी, पावापुरी, राजगिरी, गुनियाजी, रिजुबालिका, नालंदा, कुंडलपुर, बोधगया, लछवाड़ के साथ हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णोदेवी, अमृतसर दर्शन भी कराए जाएंगे। साथ ही 1 जनवरी काे वाघा बाॅर्डर की धूल से तिलक लगाकर नववर्ष की शुरुअात करेंगे। संघ यात्रा प्रस्थान से पहले पंचान्हिका महाेत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुअात 14 दिसंबर से नवलखा मंदिर में हाेगी। 14 काे पार्श्व पंचकल्याणक पूजा, 15 काे 99वें प्रकारी पूजा, 16 काे अंतराय कर्म निवारण पूजा, 17 काे बीस स्थानक पूजा व 18 काे 108 पार्श्व पदमावती पूजन हाेगा। 19 दिसंबर काे सुबह 7.30 बजे संघयात्रा वरघाेड़ा निकाला जाएगा, जाे बागर माेहल्ला श्रीसंघ सभा भवन से रवाना हाेकर दादावाड़ी महावीर भवन पहुंचकर संपन्न हाेगा। दाेपहर 2 बजे यही पर गांव सांझी कार्यक्रम हाेगा। 20 दिसंबर काे सुबह 7 बजे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के स्वागत करने के बाद 9 बजे संघ रवाना हाेगा।
इस संघ यात्रा को सफल करने हेतु जैन युवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष विनय बंब, अध्यक्ष हितेश वरडिया व सचिव धर्मेश गेमावत के नेतृत्व में उगमराज सांड, रमेश सांड, परेश बाफना, विशाल कांकरिया, कल्पेश लाेढ़ा, नितेंद्र जैन, प्रदीप सांड, रुपेश पारख, हेमंत नाहर, निर्मल बालिया, राजेंद्र नाहर, सिद्धार्थ बाेकडिया, वीरेंद्र नाहटा, धवल भंडारी, सुरेश लुंकड़, अरविंद धारीवाल, गाैतम गाैगड़ आदि जुटे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment