Post Page Advertisement [Top]

वानवड़ी पुणे  में  संक्रान्ति महोत्सव
     *16 दिसम्बर 2019*
*


^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*
श्री आत्म-वल्लभ-समुद्र-इन्द्र रत्नाकरसूरी सदगुरुभ्यो नम:


गोडवाड़ ज्योती/पूणे: पंजाब केशरी युगवीर जैनाचार्य श्रीमद्विजय वल्लभ सूरि समुदाय के वर्तमान पट्टधर *गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर म.सा. व उपाध्याय श्री योगेन्द्र विजयजी म.सा.* आदि ठाणा 9 व तपस्विनी साध्वी श्री निर्मला श्री जी म सा की प्रशिष्या *साध्वी श्री वैभवदर्शिता श्री जी म सा-* आदि ठाण की शुभ नीश्रा में

16 दिसम्बर को प्रातः काल में श्री संभवनाथ जिनालय के प्रांगण में श्री विजय वल्लभ प्रवचन मंडप वानवडी में प्रथम संक्रान्ति का मंगल श्रवण हुआ।

पूज्य गच्छाधिपति गुरुदेव ने महाप्रभाविक स्त्रोत पाठ के विषय मे उदबोधन दिया।

संक्रान्ति महोत्सव की धर्मसभा मे मंगलाचरण के प्रश्चात

श्री संभवनाथ नूतन जिनालय में भगवान भराने के चढ़ावे बोलिया बोली गई । जिसमें सभी भाग्यशाली महानुभावों ने बड़े ही भावोल्लास के साथ बोलियों में उत्साह उमंग से लाभ लिया।

श्री वानवड़ी संघ एक छोटा सा संघ है, जिसमे भव्य जिनालय का निर्माण हो रहा है. ट्रस्ट मंडल की उत्साह कार्य निष्ठा अनुमोदनिय सराहनीय है।

संक्रान्ति के एवं काम्बली ओढ़ाने के लाभार्थी जयंतीलाल चुनिलालजी शाह परिवार रोहिड़ा वालो ने लाभ लिया।

दिल्ली से राकेश जी जैन ,जालंधर से दीपक जैन ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया व संगीतकार प्रतीक गेमावत ने चढ़ावो में रंगत लाई - श्री विजय कुमार जी कोचर ने संक्रान्ति भजन प्रस्तुत किया

_श्री मणिभद्रवीर स्त्रोत व संक्रांति स्त्रोत पाठ का पठन युवामुनि श्री मुनिन्द्र विजयजी म.सा ने मधुर कंठ से किया_।

कार्यक्रम का *संचालन श्रीसंघ के उत्साही कार्यकर्ता दिनेश जी सोलंकी बिजोवा* वालो ने किया।

17-18-19- Dec,2019

श्री सोमवार पेठ संघ पुणे में

त्रि दिवसीय महोत्सव का प्रारम्भ होगा।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]