Post Page Advertisement [Top]

रविवार दिनांक:15 दिसम्बर शाम 6.00 बजे से रात 11.00 बजे तक जय नाकोड़ा भैरव मंडल भाईन्दर द्धारा आयोजित भैरवभक्ति का कार्यक्रम यादगार व ऐतिहासिक हुआ।
गोडवाड़ ज्योती/भायंदर:राजस्थान की लोकप्रिय गायिका आशाजी वैष्णव व भैरव संगीतरत्न संजयजी रांका ने ऐसा प्रभावी रंग जमाया कि तीन हजार से अधिक श्रोता भक्ति में भावविभोर होकर झुमने लगे।
एक से एक सुप्रसिद्ध नये पुराने भक्ति गीतो की धून पर पुरुष,महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे सभी नाचने लगे प्रथम चरण में एक घंटे तक संजयरांका ने देशी भक्ति गीतो से जो माहोल.निर्मित कर भक्तो में जोश जगाया उस जोश को फिर अनवरत तीन घंटे तक धाराप्रवाह (नांनस्टाँफ)गीतो से आशाजी वैष्णव ने अपनी मधुर आवाज में जो शमा बांधा कि अगर समय की प्रतिबंधता नहीं होती तो शायद यह भक्ति भोर तक चलती इससे आप अंदाजा लगाएं कि कार्यक्रम का स्तर कैसा रहा होगा।
जय नाकोड़ा भैरव मंडल, भाईन्दर का आयोजन इतना विशाल, व्यवस्थित व व्यापक था कि उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
भक्ति कार्यक्रम का सफल व सराहनीय मंचसंचालन ललित परमार ने किया।
मंडल द्धारा ललित परमार,आशाजी वेष्णव,संजय रांका,मुंबई राजस्थान के संपादक ललितजी शक्ति व फोटोग्राफर कांतीशाह को भैरवदेव की चांदी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में पूर्व विधायक नरेन्द्रजी मेहता, महापौर डिम्पलजी मेहता, नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, ध्रुवकिशोर पाटील,निलासांस पूर्व नगरसेवक भगवती शर्मा, सुमन कोठारी, राजस्थान के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार जुगलकिशोर (जग्गीया पिन्टीया) नाकोड़ा तीर्थ के पूर्व ट्रस्टी रणवीरजी गेमावत, गीतकार, कवि,लेखक प्रदिपजी ढ़ालावत,समाजरत्न भरतजी कोठ़ारी, संगीतकार त्रिलोक भोजक,जीवदया प्रेमी मितेश राठ़ोड,समाजसेवी मोतीलाल सेमलानी,राजुभाई तिलकधारी, मुकेशजी मेहता सहित कई गणमान्य सम्मिलित हुएं।
कस्तुरी गार्डन खचाखच भरा हुआ था लोगो का जनसेलाब उमड़ा था ऐसा अभूतपूर्व भक्ति कार्यक्रम भाईन्दर में ऐतिहासिक व यादगार माना जाऐगा।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]