नाकोडा दरबार (मण्डल) लालबाग मुंबई एवं शाखा उज्जैन द्वारा आयोजित श्री नाकोडा तीर्थ की पुण्यभूमि मेवानगर में माघ सूद तेरस को नाकोड़ा भैरूदेव का स्थापना दिवस निमित्त विराट महाभक्ति बड़े हर्षोल्हास के साथ संपन्न ।
*🌀*संगीतमय भक्ति की रात लेकर आई नई सौगात*
*झूमते गाते भक्तो संग दिखा भाव पुष्पों का पराग*
*कलाकारों ने किया सुरीले अंदाज में आगाज*
*भक्त प्रभु भक्ति में लीन होकर बन गए परवाज*
🌀नाकोड़ा दरबार (मंडल)
लालबाग और शाखा उज्जैन द्वारा आयोजित विराट श्री पार्श्व-भैरव महाभक्ति,नाकोड़ा भैरुदादा के स्थापना दिवस निमित्त नाकोड़ा तीर्थ में बड़े ही हर्षोल्हास के साथ मे संपन्न हुई।
🌀श्री नाकोडा तीर्थ की पुण्यभूमि पर, प्रभु नाकोडा पार्श्वनाथजी के अधिष्ठायक के रूप मे,सकल विश्व मे विख्यात तथा भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर उनके जीवन मे सुख सौभाग्य बरसाने वाले श्री भैरुदादा की प्रतिष्ठा दिवस के निमित्त आयोजित उत्सव मे जो माहोल बना, वो देखने लायक था।
🌀 दिनांक.07.02.2020 को नाकोड़ा भैरव दादा के प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष मे नाकोडा दरबार (मंडल) लालबाग, मुम्बई द्वारा विशाल पैमाने पर आयोजित इस श्री पार्श्व-भैरव महाभक्ति में भक्ति का जो समा बंधा वो बहुत ही जानदार और शानदार रहा
🌀शाम 7.30 से शुरू हुई ये भक्ति रात करीब 12 बजे तक चली, भक्ति संगीत रत्न श्री जितेंद्रजी एन. कोठारी-मुम्बई ,श्री कमलेशजी एल. पारेख- मुम्बई, सुश्री हीना डांगी मन्दसौर, सूरज राठौड़-सुमेरपुर सभी कलाकरों ने अपने अपने अंदाज में भक्ति की जबरदस्त प्रस्तुति दी थी
🌀 श्री नाकोड़ा तीर्थउद्धारक मेवाड़ केशरी आचार्य श्री हिमाचलसुरीश्वरजी
महाराज साहेब की पूण्यस्मृति में उनके उपकारों को याद किया था
🌀 नाकोड़ा दरबार (मण्डल) लालबाग, मुम्बई द्वारा
🌀 श्री भैरवदेव की (स्थापना दिवस ) प्रतिष्ठा निमित्त शाम के स्वामीवात्सल्य एवं श्री पार्श्व भैरव भक्ति (नाकोड़ाजी) का लाभ *नाकोड़ा दरबार(मंडल)लालबाग, मुम्बई एवं शाखा:- उज्जैन (MP)* को मिला था। साथ ही नाकोड़ा तीर्थ के ट्रस्ट मंडल द्वारा *ट्रस्टी महोदय, अशोकजी चोपड़ा कोषाध्यक्ष, श्री प्रकाशजी वढेरा,भूतपूर्व ट्रस्टी श्री नाकोड़ाजी तीर्थ श्री रणवीरजी गेमावत, द्वारा नाकोड़ा दरबार के संस्थापक अध्यक्ष श्री मनोजजी शोभावत श्रीमती कुसुमबेन शोभावत एवं श्री सुनीलजी जैन , श्रीमती अंजूबेन जैन का साफा,माला, श्रीफल एवम चुनड़ी से उनका बहुमान किया गया।*
🌀 जितेंद्रजी एन कोठारी द्वारा अनेक मनमोहक गीतों की प्रस्तुति जैसे... *दादा के दरबार मे देखो भीड़ लगी है भक्तो की* .. *महा सुद तेरस शुभ आयी धर्म पताका लहराई...* *नाकोड़ा रा दादा थोड़ी औलू घनी आवे...* *एक झलक दिखा दे भेरू देव...*
...... साथ ही
🌀लेखिका संगीताजी बागरेचा (संगी) द्वारा रचित गीत *नाकोड़ा री धन्य धरा....ओ भेरू मारा जीव री झड़ी...और रुनझुन करता आवो भेरूजी....* सुश्री हीनाजी डांगी एवंम कमलेशजी पारेख द्वारा गए भक्ति गीतों पर भक्त झूमने नाचने लगे थे
जितेंद्रजी एन कोठारी ने शब्दों द्वारा संगीताजी बागरेचा का बहुमान किया।
🌀 सोने में सुंगध श्री नाकोड़ाजी
तीर्थ में उभरती कलाकार लाड़ली बिटिया ज्योति सम्पतजी वढेरा द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई
🌀इस अवसर पर विशेष रूप से भैरव रथ यात्रा के लाभार्थी थे श्री अणसीबाई नेमिचन्दजी लुणीया, मथानिया,हाल अमरावती श्री जसवंतराजजी लूणिया, विकाशजी लूणिया, अंकितजी लूणिया परम भैरव भक्त परिवार अमरावती, माथानिया (राज.)
*🌀इस सम्पूर्ण कार्यक्रम सफलता का श्रेय जाता है हम सभी के प्रिय तथा भैरुदादा के परम उपासक, नाकोड़ा दरबार के संस्थापक अध्यक्ष और कर्मठ कार्यकर्ता श्री मनोजभाई शोभावत को, जिनके अथक प्रयासों से, समर्पण के भाव से तथा भैरूदादा के प्रति श्रद्धा से, इस कार्यक्रम को नई ऊंचाई मिली।*
🌀 *मेवाड़ की भूमि के लाल परम् भैरव भक्त स्वर्गीय श्री महेंद्रजी शाह उदयपुर ने नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल के नाम से स्थापना की और वर्तमान समय में सम्पूर्ण मेवाड़, मालवा, मारवाड़, अजमेर ,जयपुर, के भक्तो को जोड़ा हैऔर उनकी 5 वीं पुण्यतिथि के दिन को उनके कार्य को याद किया गया।*
🌀कार्यक्रम में निम्नलिखित गणमान्यों की गौरवमय उपस्थिति रही
श्री जैन भैरव मंडल,गोवंडी मुम्बई से नरेशजी सोनिगरा,(अध्यक्ष), राकेशजी बोकरीया (सचिव) राजेशजी डागलिया( खजांची)
महेशजी बाफना,भावेशजी संघवी,कपिलजी राठौड़
नीलेशजी राठौड़,श्री राजुभाई पोरवाल, श्री महेन्द्रजी वाघाणी, मुम्बई श्रीमहावीरजी नापावलिया- मोड़ी, नितेशजी जैन- नीमच निखिलजी शर्मा, निर्मलजी चितोड़ा -उदयपुर
🌀कार्यक्रम को सफल बनाने में नाकोड़ा दरबार के सभी कार्यकर्ताओं में भरत एन. कोठारी, (उपाध्यक्ष) नवरत्न बी. धोका (सचिव) .राजेश एम जैन (सह सचिव) .का समर्पण और सहयोग लाजवाब रहा। कार्यक्रम की जानकारी नाकोड़ा दरबार द्वारा प्राप्त हुई है।
No comments:
Post a Comment