Post Page Advertisement [Top]

*5-5 शासन प्रभावक आचार्यो की मंगलमय निश्रा में*
 *504 आयंबिल तप के पारणोत्सव की भव्य उजवणी*

🌀 *संयमियों की विरल धन्य धरा सूरत में धर्मोभिमुखीयों का परिक्षेत्र  पाल-सूरत के श्री ओमकार सूरि आराधना भवन के प्रांगण में जिनशासन के प्रभावक 5-5 आचार्यो  आगमवेता, परमानंदी शासन प्रभावक प.पू. आचार्य श्री यशोविजयसूरीश्वरजी म.सा.,शास्त्र संशोधक प.पू. आचार्य श्री मुनीचंद्रसूरिजी म.सा., राष्ट्रसंत प.पू. आचार्य श्री चन्द्राननसागरसूरीश्वरजी म.सा., अध्यात्मयोगी प.पू. आचार्य भाग्ययशविजयजी म.सा., प.पू. आचार्य श्री राजहंस सूरिजी, मुनि श्री हरिश्चंद्रसागरजी म.सा., मुनि श्री पुष्पचंद्रसागरजी म.सा., मुनि श्री मननचंद्रसागरजी म.सा. आदि श्रमणवृंद की मंगलकारी निश्रा एवं....*
♦ *विदुषी पू. साध्वी श्री कल्पिता श्री जी म.सा., पू. साध्वी श्री चारूता श्री जी म.सा. ( बेन म.सा. जी ), पू. साध्वी रिशिता श्री जी म.सा. एवं  सागर समुदाय तथा अन्य समुदायों के श्रृमणीवंद के पावन सानिध्य में.....*

🌀 *रिजेन्ट रेसीडेन्सी, पाल से श्री ओमकार सूरि आराधना भवन, पाल तक सभी गुरू भगवंतो एवं साध्वी जी भगवंतो के साथ गाजे-बाजे के साथ तपस्वी रत्ना साध्वी जी की अनुमोदनार्थ भव्य वरघोडे का आयोजन किया गया।*

🌀 *_विदुषी पू. साध्वी श्री कल्पिता श्री जी म.सा._* *की सुशिष्या साध्वी श्री आशिता श्री जी म.सा. के 504 आयंबिल तप की दीर्घ-उग्र तपस्या के पारणोत्सव की भव्यातिभव्य  उजवणी सम्पन्न हुई । पूज्य गुरू भगवंतो एवं साधु-साध्वी जी भगवंतो ने तपस्वी साध्वी जी भगवंत को पारणा करवाया।*

♦ *लाभार्थी परिवारों ने सभी आचार्य भगवंतो को कांबली वोहराने का लाभ लिया*
 
🌀 *इस मंगलवेला में परमानंदी शासन प्रभावक आचार्य श्री यशोविजयसूरिजी म.सा. ने तपोनुमोदना करते हुए बताया कि साध्वी भगवती ने देव, गुरू को प्रार्थना करके शक्ति प्राप्त करते हुए संकल्प शक्ति रखी इसलिए 504 आयंबिल तप की आराधना कर पाई। हर व्यक्ति पर देव, गुरू की कृपा शक्ति तो है ही संकल्प शक्ति हो तो श्रावक भी तप आराधना कर सकता है। हर धर्म प्रेमी को कम से कम 9 आयंबिल तप की आराधना तो इस तप की अनुमोदना निमित करनी ही चाहिए।*

♦ *आचार्य मुनीचंद्रसूरिजी ने तपोनुमोदना करते फरमाया की श्रावक तो आयंबिल शाला मे जाकर आयंबिल कर सकता है वो भी हर द्रव्य गरम मिल जाता है लेकिन साध्वी जी भगवंत ने 504 आयंबिल तप किए है इनको तो कई बार जो मिला होगा उससे भी आयंबिल करना पडा होगा और विहार भी, जो कि आसान नही होता है।*
🌀 *राष्ट्रसंत आचार्य श्री चंद्राननसागरसूरि जी म.सा. ने तप की महिमा मंडन की, वडिलो का सानिध्य पाकर अपने आपको धन्य बताते हुए श्रावको को तप और तप की अनुमोदना मे सतत जुडे रहने की प्रेरणा की।* 

♦ *आचार्य भाग्ययशविजयजी ने तपस्वी साध्वी जी भगवंत की अनुमोदना करते हुए फरमाया कि श्रावको को भोजन मे एक द्रव्य कम मिल जाए जिससे भोजन का स्वाद बिगडे तो नही चलता है, आयंबिल तप मे तो कितने द्रव्य कब मिलेंगे भी या नही यह भी पता नही होता क्योकि सतत विचरण करना भी रहता है। मालाणी समाज को पूज्य गुरूदेव श्री की निश्रा मे सामूहिक वर्षीतप करवाने की प्रेरणा की।*

🌀  *आचार्य राजहंससूरिजी ने फरमाया मेरा परम सौभाग्य है कि जितनी मेरी उम्र है उतने दीक्षा पर्याय वाले 4-4 वडिल गुरू भगवंतो की स्पर्शना के साथ साथ 504 आयंबिल तप की आराधक साध्वी जी भगवंत की तपोनुमोदना करने का मौका मिला। उन्होने प्रेरणा करते हुए कहा कि साध्वी के तप की सच्ची अनुमोदना के लिए कम से कम कोई न कोई संकल्प आज के दिन जरूर करना।*

♦ *मुनि श्री मननचंद्रसागर जी म.सा. ने श्रावक श्राविकाओ को प्रेरणा करते हुए कहा कि आज साध्वी जी भगवंत की 504 आयंबिल तप की अनुमोदना करने आए हो तो रात्रि भोजन का त्याग, गुटखा आदि व्यसनों के त्याग या अन्य कोई न कोई त्याग का संकल्प जरूर करना।*

🌀 *गुरू भक्तों मे साध्वी श्री जी के पारणे की गजब की उमंग का दर्शन हुआ। हर गुरू भक्त अपने परिवार के साथ साध्वी श्री जी को पात्रे मे कुछ न कुछ वोहराकर पारणे का लाभ लेने को आतुर दिखा। मुम्बई, अहमदाबाद, रोहा, ठाणे, राजस्थान  आदि स्थानों से भक्त परिवारो ने पारणे की मंगलवेला मे उपस्थिति रहकर अपनी भक्ति दर्शायी।*

♦ *पारणोत्सव पर 3 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम दिन 13 मार्च 2020 को वेस्टर्न शिखर जी में सिद्धचक्र पूजन का आयोजन किया गया जिसका लाभ संघवी श्रीमती सुआदेवी केशरीमलजी हरणेशा परिवार, सिणधरी ( सूरत ), दूसरे दिन तपस्वी की तपस्या निमित गांव सांझी एवं तपोनुमोदना युक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका लाभ श्री लक्ष्मी दर्शन भक्त परिवार के पुण्यशाली परिवारों ने लिया।* 

🌀 *पूज्य साध्वी श्री जी को पारणा कराने का लाभ राजेन्द्र कुमार वस्तीमलजी सोलंकी, चाणौद हाल रोहा ( महा. ) परिवार ने लिया जिनका बहुमान किया गया और त्रिदिवसीय कार्यक्रम के आयोजक के तौर पर श्री लक्ष्मी दर्शन भक्त परिवार के गुरू भक्त परिवारो ने लाभ लेकर पुण्यार्जन किया।*

🌀 *पूज्य गुरूदेव श्री आगामी धर्म प्रभावना कार्यक्रमों मे आगामी बेसते महीने की महामांगलिक नवरंगपुरा ( अहमदाबाद ) में 25 मार्च 2020 को होगी उसके पश्चात राजस्थान की ओर विहार होगा जिसमे मेवाड और गौडवाड मे विचरण रहेगा।*

*गुरू भक्तो के लिए प्रेषित*
*प्रेषक :- नाकोडा दर्शन परिवार*

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]