Post Page Advertisement [Top]

रविवार दिनाक 15/03/2020 को नारयण सेवा संस्थान उदयपुर की भायंदर शाखा की और से

कैलाशजी मानव , प्रशांत अग्रवाल, उमरावसिंह ओस्तवाल, कमलजी लोढा की प्रेरणा से
 मीरा भायंदर के गोल्डन नेस्ट सिग्नल पर ट्रफिक पुलिस कर्मचारियों व रिक्शा चालक,बस चालक और अन्य आम शहरी लोगो को कॅरोना जैसे सवेदनशील बीमारी से बचने हेतु मुँह पर मास्क लगाने वाले उपकरणों का वितरण किया गया
कॅरोना( कोपिड-19) जैसी भयंकर बीमारी  से बचने के लिए  सभी आम शहरी लोगो को मास्क पहनने के प्रेरित किया गया और उन सब से अपील की गयी आम लोग शहर के भीडभाड जगहों में जाने से पहले उचित मास्क एतितातन प्रक्रिया का पालन अवश्य करे 
उपरोक्त कार्यक्रम में  उपस्थित स्थानीय पुलिस कर्मी श्री मंगेशजी कड़ , समाजसेवी महेन्द्रजी पुरोहित सहित भायंदर शाखा  के वरिष्ठ पदाधिकारी बाबुलालजी शर्मा ,किशोर जैन, मनीष मुणोत, कोमल अग्रवाल, वंदना, मयूर उचगवाकर, दीपक शर्मा, विष्णु पारिख, प्रेमिला गुप्ता, पत्रकार रवि टुन्ना, आरती एवम संस्था के सेवक उपस्थित होकर इस जन जागरूकता को सफल बनाने हेतु अपना योगदान दिया

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]