Post Page Advertisement [Top]

मंजू लोढ़ा को 'भारत आइकन अवार्ड' मिला रॉयल हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से

8 फरवरी, 2019



गोडवाड़ ज्योती/मुंबई। 'परमवीर' की लेखिका श्रीमती मंजू लोढ़ा को रॉयल हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से 'भारत आइकन अवार्ड' से नवाजा गया है। इस अवार्ड श्रृंखला के तहत श्रीमती मंजू लोढ़ा को 'बेस्ट वुमन एक्सीलेंट अवार्ड' प्रदान किया गया । जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में 'स्वच्छ भारत अभियान' एवं 'बेटी बचाओ कार्यक्रम' के तहत महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए श्रीमती लोढ़ा को यह अवार्ड प्रदान किया गया है।  रॉयल हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक अशोक बंसल ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक सेवा, लेखन कार्य, महिला विकास एवं समाज के निचले तबके के उत्थान में श्रीमती लोढ़ा ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। साथ ही उन्होंने लोढ़ा फाउंडेशन के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान एवं बालिकाओं के विकास के लिए कई कार्य किए हैं,  इसीलिए यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया है।  भारत आइकन अवार्ड पिछले 5 साल से लगातार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समाज की जानी-मानी हस्तियों को उनके सेवा कार्यों को प्रोत्साहन देने के लिए सम्मानित किया जाता है। जिससे आने वाली पीढ़ियों को समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा मिल सके। उल्लेखनीय है कि श्रीमती लोढ़ा को हाल ही में 'नमो सिने टीवी निर्माता एसोसिएशन' की तरफ से शिक्षा, चिकित्सा, संस्कृति, सेवा, महिला विकास एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए 'मेड इन इंडिया आइकॉन अवार्ड' से सम्मानित किया गया था। ज्ञात रहे कि पिछले 25 वर्षों से श्रीमती लोढ़ा का सामाजिक विकास के क्षेत्र में काफी बड़ा योगदान रहा है एवं उनकी लिखी 14 से अधिक पुस्तकें काफी चर्चा में रही है श्रीमती लोढ़ा द्वारा देश के शूरवीरों को समर्पित पुस्तक 'परमवीर - द वॉर डायरी' उनकी अब तक की सबसे चर्चित पुस्तक है, जिसे भारत सहित इंग्लैंड और विदेशों में भी काफी सम्मान मिला है। 'परमवीर' की अब तक 25 हज़ार से अधिक प्रतियां लोगों तक पहुंची है। देश के लिए शहीद होने वाले सैन्य बलों के जवानों और उनके परिवारों के प्रति भी श्रीमती मंजू लोढा का विशेष लगाव रहा है। पिछले कई सालों से वे हर वर्ष  कम से कम तीन से चार बार शहीदों के परिवारों के सहयोग के लिए विशेष आयोजन करती है, जिनके जरिए शहीदों के परिजनों को स्थाई सहयोग का रास्ता बनता रहे। उनकी सेवा करें उसके लिए उन्हें कई सम्मान मिले हैं। रॉयल हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से मिला 'भारत आइकन अवार्ड' उनको अब तक मिले सम्मानों की श्रृंखला का एक अन्य विशेष  सम्मान है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]