
इस दौरान सेलो ग्रुप के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय घीसूलालजी बदामिया को मारवाड़ रत्न से और उद्यमी व समाजसेवी भामाशाह शांतिलाल कवाड को पाली स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उनको समाजसेवा में महत्वपूर्ण योगदान और व्यापार में उल्लेखनीय प्रगति के लिए दिया गया। ज्ञात रहे कि ये अवार्ड रुपकुंवर रुपचंदजी भंसाली परिवार के सौजन्य से दिया जाता है। सचिव सुरेंद्र चौपड़ा और कोषाध्यक्ष इंद्र जैन ने बताया कि मेला आयोजन में गणपत कोठारी, राकेश चौपड़ा, रोहित कांकरीया, जयंतीलाल लुंकड, सुरेंद्र चौपड़ा, चंद्रचंद संकलेचा, केवलचंद मोगरावाला, इंद्रचंद बालिया, संजय चंद धोका, राजेन्द्र मेहता, विजय जैन, योगेश चौधरी, मीठूसिंह मेहता, पारसमल सोलंकी, ललित पोरवाल, मनीष बोहरा, अमृत पोरवाल, अनिल जैन, स्वर्गीय शायरीदेवी गादिया, संगीता खंडेलवाल, रमेश चौपड़ा, नरेंद्र कांकलया, अनिल संखलेचा, जवरीलाल तलेसरा, ललित पोरवाल परिवार का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment