Post Page Advertisement [Top]





गोडवाज्योती /  मुंबई।
भागदौड की जिंदगी में सुकून के पल ढंूढने के लिए मुंबई के विले पार्ले में पाली मंडल द्वारा मेले का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल लुंकड व प्रवक्ता नरेश संचेती ने बताया कि मेले का उद्देश्य पाली के सभी प्रवासी बंधुओं को साल में एक दो बार एक जाजम पर लाना और समाज विकास के कार्य कराना था। मंडल द्वारा ये दूसरा मेला आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन सायरचंद कवाड़ परिवार द्वारा किया गया। लगभग 5 घंटे तक इस मेले में सैंकड़ो की संख्या में प्रवासी बंधुओं ने भाग लिया। यहां लगाई गई विभिन्न व्यंजनों की स्टॉलों का उन्होंने आनंद उठाया तो प्रतियोगिताओं में बढ़चढकर भाग भी लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढक़र एक प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया।



इस दौरान सेलो ग्रुप के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय घीसूलालजी बदामिया को मारवाड़ रत्न से और उद्यमी व समाजसेवी भामाशाह शांतिलाल कवाड को पाली स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उनको समाजसेवा में महत्वपूर्ण योगदान और व्यापार में उल्लेखनीय प्रगति के लिए दिया गया। ज्ञात रहे कि ये अवार्ड रुपकुंवर रुपचंदजी भंसाली परिवार के सौजन्य से दिया जाता है।  सचिव सुरेंद्र चौपड़ा और कोषाध्यक्ष इंद्र जैन ने बताया कि मेला आयोजन में गणपत कोठारी, राकेश चौपड़ा, रोहित कांकरीया, जयंतीलाल लुंकड, सुरेंद्र चौपड़ा, चंद्रचंद संकलेचा, केवलचंद मोगरावाला, इंद्रचंद बालिया, संजय चंद धोका, राजेन्द्र मेहता, विजय जैन, योगेश चौधरी, मीठूसिंह मेहता, पारसमल सोलंकी, ललित पोरवाल, मनीष बोहरा, अमृत पोरवाल, अनिल जैन, स्वर्गीय शायरीदेवी गादिया, संगीता खंडेलवाल, रमेश चौपड़ा, नरेंद्र कांकलया, अनिल संखलेचा, जवरीलाल तलेसरा, ललित पोरवाल परिवार का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]