Post Page Advertisement [Top]

घांची विकास मंच,मुंबई का होली मिलन समारोह आज हर्षोल्लास के साथ समाज बंधुओ की भारी उपस्थिति में उत्तन स्थित समाज की जगह पर सम्पन्न हुआ।
समारोह में मिराभाईन्दर की विधायक गीताजी जैन,पूर्व नगरसेविका सुमनजी कोठ़ारी व पाली (राजस्थान) भाजपा जिलाध्यक्ष मंशारामजी परमार की उल्लेखनीय उपस्थिति रही,समारोह में क्षत्रिय घांची समाज मुंबई के पूर्व अध्यक्ष नरेशजी भाटी को लाईफटाईम अचिवमेंट अवार्ड़ से सम्मानित किया गया।
समाज के कर्मठ़ कार्यकर्ता व सरस्वती के यशस्वी सुपुत्र श्री जगदीशजी परिहार और मंचसारथी भूषण ललितजी परमार ने संयुक्त रुप से सतत् आठ घंटे तक मंच का बखुबी संचालन किया व ललितजी परमार ने समाज की वार्षिक बोलिया बुलवाई।
लक्की झटाधारी दिल्ली ग्रुप द्धारा शानदार झांकियाँ प्रस्तुत की गई जिसे समाजबंधुओ ने खुब पसंद किया मनोहर प्रजापति, मोहनजी सुथार आदि भजन गायकों ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए।
घांची विकासमंच द्धारा मंचसारथी भूषण ललितजी परमार का हर्षध्वनि के साथ जोरदार बहुमान माला,साफा,स्मृतिचिन्ह व घडी भेट देकर किया गया।
धन्यवाद प्रकाशजी परिहार अध्यक्ष घांची विकासमंच, मुंबई, कोषाध्यक्ष फुलचंदजी,सचिव चंपालालजी।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]